Urine के कलर से जानें अपना स्वास्थ्य


Jyoti Shah
04-04-2024, 11:30 IST
gbsfwqac.top

    आमतौर पर यूरिन का कलर हल्का पीला होता है, जो हमारी बॉडी को डिटॉक्स करने का एक नेचुरल तरीका होता है। कहा जाता है कि अगर इसका कलर डार्क होने लगे, तो यह स्वास्थ्य से जुड़ी किसी समस्या का संकेत हो सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि यूरिन का कलर हमें हमारी हेल्थ के बारे में क्या बताता है। आइए जानें इस बारे में मयूर विहार स्थित क्लीनिक के डॉक्टर Srinivasan से-

लाइट येलो यूरिन

    अगर आपके यूरिन का कलर लाइट येलो है, तो इसका अर्थ है कि आप एकदम स्वस्थ हैं। साथ ही, खुद को अच्छी तरह हाइड्रेट रख रहे हैं।

येलो कलर यूरिन

    जब हम पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन नहीं करते हैं, तो यूरिन का कलर पीला हो जाता है। इसके अलावा, ज्यादा पसीना आने की वजह से भी यूरिन पीला आ सकता है।

डार्क येलो यूरिन

    कई बार दवाइयां खाने की वजह से यूरिन का कलर डार्क येलो हो जाता है। लेकिन अगर ज्यादा समय तक यह परेशानी बनी रहे, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। डार्क येलो यूरिन लिवर से जुड़ी समस्या होने का संकेत हो सकता है।

ऑरेंज यूरिन

    किसी चीज की दवा या खट्टे फल खाने के चलते कई बार नारंगी यूरिन आने लगता है। इसके अलावा, ऑरेंज यूरिन शरीर में पानी की कमी को भी दर्शाता है। ऐसे में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए।

लाल या गुलाबी यूरिन

    अगर यूरिन का कलर लाल या गुलाबी हो, तो यह ब्लड आने का संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। लाल यूरिन कई बार चुकंदर या ब्लैकबेरी जैसी चीजें खाने से भी आ सकता है।

हो सकती हैं ये समस्याएं

    अगर आप ऐसे फल या फूड का सेवन नहीं करते हैं और फिर भी आपको रेड यूरिन आ रहा है, तो यह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन या किडनी में पथरी होने का संकेत हो सकता है।

दूध जैसा सफेद यूरिन

    अगर आपको दूध जैसा सफेद यूरिन आ रहा है, तो यह यूरिन के मार्ग में इंफेक्शन होने या किडनी की पथरी में बैक्टीरिया की उपस्थिति बढ़ने का संकेत हो सकता है।

    यूरिन के कलर में बदलाव आते ही तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।