लंबी दिखने के लिए पहनें इस तरह के सूट डिजाइंस


Samridhi Breja
07-06-2023, 18:16 IST
gbsfwqac.top

    वैसे तो कई तरह के सूट आपको मार्केट में नजर आ जाएंगे, लेकिन अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो सूट को बनवाते समय आप कई बातों का खास ख्याल रखें।

लूज डिजाइन

    पाकिस्तानी स्टाइल सूट आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं। वहीं लूज पैटर्न में आपका कद लम्बा नजर आएगा।

अनारकली सूट

    बता दें कि अनारकली सूट डिजाइन का चलन एवरग्रीन रहता है। वहीं आप चाहे तो कलियों की जगह ए-लाइन कट में भी इसे बनवा सकती हैं।

कट-वर्क सूट

    90 के दशक का ये डिजाइन अब एक बार फिर से चलन में नजर आ रहा है। वहीं आप इसे प्लाजो या पैन्ट्स के साथ बनवा सकती हैं।

जैकेट स्टाइल सूट

    कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह के पंजाबी स्टाइल में जैकेट कस्टमाइज करवा कर आप पहन सकती हैं।

प्लाजो सूट

    आजकल प्लाजो का चलन काफी बढ़ गया है। वहीं इस लुक में आप सूट की लेंथ लंबी रखें।

फ्लोर लेंथ सूट

    फ्लोर टच लेंथ सूट न केवल आपको रॉयल लुक देने में मदद करेगा बल्कि आपकी हाइट को लम्बा दिखाएगा।

अंगरखा सूट

    अंगरखा स्टाइल सूट में आप कलियां ज्यादा रखवाएं। ऐसा करने से आप लंबी नजर आएंगी।

    अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।