ईशा अंबानी भी अपनी मां नीता अंबानी की तरह काफी स्टाइलिश और रॉयल लुक को कैरी करना पसंद करती हैं। आइये जानते हैं इनके इन लुक्स की खासियत जो बनाते हैं इन्हें क्लासी और रॉयल।
रॉयल लुक
ईशा अंबानी के पहने इस वैलेंटीनो गाउन को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है। बता दें कि इस गाउन का कलर और साड़ी स्टाइल गाउन इसे काफी युनिक और रॉयल लुक दे रहा है।
क्या है खासियत?
गोल्ड और आइवरी कलर के इस गाउन को साड़ी की तरह ड्रेपिंग स्टाइल में बनाया गया है। लुक को रॉयल बनाने के लिए केप में पर्ल चैन का इस्तेमाल कर हैवी और क्लासी बनाया गया है।
स्टाइलिंग के लिए
ईशा ने इस लुक के साथ ग्रीन स्टोन वाली पोलकी डिजाइन ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। साथ ही लुक को आकर्षक बनाने के लिए बेहद खूबसूरत इयररिंग्स को स्टाइल किया है।
रेड लुक
ईशा अंबानी ने हाल ही में लॉन्च हुए NMACC के दूसरे दिन रेड कलर के गाउन को पहना हुआ था। बता दें कि इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है।
क्या है खासियत?
इस गाउन के साथ ईशा ने रेड कलर का ही थ्रेड वर्क वाले केप को स्टाइल किया है। साथ ही इस गाउन को बनाने में जारदोजी वर्क, बगल बीड्स और रेशम के थ्रेड्स का इस्तेमाल किया गया है।
स्टाइलिंग के लिए
ईशा ने ज्वेलरी के लिए गले में स्टेटमेंट नेकपीस के साथ लुक को काफी आकर्षक बनाया है। बता दें कि यह नेकपीस डायमंड का है। इसके अलावा बालों के लिए बीची वेव्स हेयर स्टाइल को चुना गया है।
मां नीता से हैं इंस्पायर
ईशा का स्टाइल मॉडर्न जरूर है, लेकिन इनके इन स्टाइलिश लुक्स में मां नीता अंबानी का टेस्ट जरूर नजर आता है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।