जब ₹500 के अंदर मिलेंगे Secret Santa Gifts, तो पुरूषों के लिए चुन सकेंगे बेस्ट

क्रिसमस आ रहा है, और अगर आपका बजट सीमित है? चिंता न करें! हम 500 रुपये से कम में Secret Santa के लिए बेस्ट Gifts For Men खोजने में आपकी मदद करने के लिए यहां हैं। इस लेख में, आपको ऐसे मजेदार, उपयोगी और यादगार उपहारों के विकल्प मिलेंगे जो निश्चित रूप से हिट होंगे।

जब ₹500 के अंदर मिलेंगे Secret Santa Gifts, तो पुरूषों के लिए चुन सकेंगे बेस्ट
पुरूषों के लिए ₹500 के अंदर आने वाले Secret Santa Gifts

क्रिसमस के मौकों पर अक्सर कई ऑफिस, कॉलेज अन्य जगहों या फिर आपस में भी लोग सीक्रेट सैंटा गिफ्ट देते हैं। ऐसे में अगर आपको पुरूषों के लिए बजट में आने वाले उपहारों की तलाश है, तो यहां पर कुछ मजेदार, उपयोगी और यादगार विकल्प देख सकते हैं। ये सभी Secret Santa Gifts आपको 500 रूपए के अंदर मिल सकते हैं और पुरूषों के लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं। आपको इनमें कस्टमाइज से लेकर पुरूषों के काम आने वाले और साथ ही कुछ आकर्षक तोहफों के विकल्प देखने को मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार ले सकते हैं। इन गिफ्ट्स को आप ऑफिस में काम करने वाले सहकर्मियों, दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को भी दे सकते हैं। तो चलिए एक नजर इनके विकल्पों पर डाल लेते हैं-

Loading...

  • Loading...

    AICA Personalized Name & Charm Leather Diary and Pen Gift Set

    Loading...

    किसी भी पुरूष को देने के लिए यह एक उपयोगी और यादगार तोहफा हो सकता है। इस गिफ्ट सेट में एक डायरी और पेन मिलता है, जिसपर आप सामने वाले का नाम भी लिखवा सकते हैं। इससे उन्हें गिफ्ट में एक पर्सनल टच मिल सकता है। इसमें आपको काला, गहरा भूरा, गहरा हरा, मिंट ग्रीन, नेवी ब्लू, न्यूड पिंक और पर्पल जैसे कई रंगों के विकल्प भी मिल सकते हैं। इस डायरी पर बढ़िया लेदर कवर मिलता है, जो इसे मजबूत बनाता है, और छूने में मुलायम लगता है। इसके पेपर का रंग क्रीम सफेद रहने वाला है, जो कि फ्लोरोसेंट और एसिड से मुक्त है। इसमें कुल 180 पेज मिलते हैं। वहीं, इसका स्टाइलिश काले और सुनहरे रंग का मेटल रोलर पेन नीली इंक से भरा है, जो रोजाना लिखने के लिए बढ़िया रहेगा।

    01

    Loading...

  • Loading...

    The Man Company Perfume Gift Set for Men

    Loading...

    यह The Man Company का परफ्यूम गिफ्ट सेट है, जो कि एक पुरूष के काफी काम आ सकता है। परफ्यूम वैसे भी किसी को तोहफे में देने के लिए बढ़िया माना जाता है। ऐसे में आप Secret Santa में किसी भी पुरूष को यह गिफ्ट सेट दे सकते हैं। इसमें कुल 4 परफ्यूम मिलती हैं, जिनकी कुल क्षमता 20-20 मिली है। इस सेट में इंटेंस, जॉय, मस्क और सिटरॉन खुशबू वाले परफ्यूम मिलते हैं, जो रोजमर्रा में इस्तेमाल के लिए अच्छे हो सकते हैं। इनके टॉप, मिडिल और बेस नोट्स अलग-अलग रहने वाले है, जिससे सामने वाले का पूरा दिन बेहतरीन खुशबू से भरा रह सकता है। इस सेट में आपको सिटरम और फ्लोरल दो अलग-अलग फ्रेग्रेंस वाले परफ्यूम मिल सकते हैं।

    02

    Loading...

  • Loading...

    WildHorn Blue Leather Wallet for Men

    Loading...

    एक अच्छी पर्स किसी भी आदमी के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है। ऐसे में आप क्रिसमस के मौके पर सीक्रेट सैंटा के लिए अपने किसी खास को यह लेदर वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक बाई-फोल्ड वॉलेट है, जिसमें 9 इन-बिल्ट कार्ड स्लॉट, 2 करेंसी स्लॉट, 2 सीक्रेट कम्पार्टमेंट, एक कॉइन पॉकेट और आपके ड्राइवर के लाइसेंस या वर्क ID के लिए 1 ट्रांसपेरेंट विंडो दिया गया है। इसमें अंदर की तरफ एक ज़िपर कंपार्टमेंट भी दिया गया है, ताकी आप अपने बिल या किसी अन्य जरूरी नोट को संभालकर रख सकें। लेदर से बनी यह पर्स सॉलिड पैटर्न में आती है। इस पर्स में आपको हंटर ब्लू के अलावा कई अन्य रंग भी मिल सकते हैं।

    03

    Loading...

  • Loading...

    Boldfit Chest Bag for Men Crossbody Waist Pouch

    Loading...

    अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को तोहफा दे रहे हैं, जिसे घूमना-फिरना पसंद है तो यह बैग उनके काम आ सकता है। यह एक क्रॉसबॉडी वेस्ट बैग है, जिसे यात्राओं पर अपने साथ आराम से ले जाया जा सकता है। बजट-फ्रेंडली Secret Santa Gifts For Men के लिए यह एक बढ़िया और उपयोगी विकल्प है। इसे मजबूत और टिकाऊ फैब्रिक से बनाया गया है, साथ ही इसमें आसानी से खुलने व बंद होने वाली चेन मिलती हैं। यह काले रंग में आता है और इसकी स्ट्रैप को अपनी कमर या छाती के अनुसार छोटा-बड़ा किया जा सकता है। बेहतरीन क्षमता वाले इस बैग में तीन अलग-अलग जेब दी गई हैं, जिसमें जरूरत का छोटा-मोटा सामान आसानी से रखा जा सकता है।

    04

    Loading...

  • Loading...

    AERYS Digital Alarm Clock with Automatic Sensor

    Loading...

    ऑफिस में काम करने वाला, कॉलेज छात्रों या फिर बिजनेसमैन के लिए यह घड़ी एक उपयोगी और यादगार तोहफा हो सकती है। इसे अपनी काम या पढ़ाई वाली मेज पर रखा जा सकता है। यह एक अलार्म घड़ी है, जो कि ऑटोमैटिक सेंसर के साथ आती है। इसमें समय, तारीख, तापमान मापने के साथ ऑटोमैटिक नाइट लाइट सेंसर नाइट विजन मिलता है, जिससे अंधेरे में भी घड़ी पर साफ नंबर देखे जा सकते हैं। इस अलार्म घड़ी में तीन चरणों में बढ़ने वाला अलार्म दिया गया है, जिससे यह आपको अचानक नींद में परेशान नहीं करेगा। इसमें एक स्नूज बटन भी दिया गया है, जिसकी मदद से अलार्म को रोककर आगे बढ़ा सकते हैं।

    अपनों के लिए खास कैटेगरी पर आप अन्य उपहार विचार भी देख सकते हैं।

    05

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • 500 रुपये के अंदर पुरुषों के लिए सीक्रेट सांता उपहार चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    उपहार चुनते समय व्यक्तित्व, रुचियों और आवश्यकताओं पर विचार करें। साथ ही बजट के भीतर गुणवत्ता और उपयोगिता को संतुलित करना महत्वपूर्ण है।
  • 500 रुपये से कम में पुरुषों के लिए सीक्रेट सांता के लिए तकनीकी उपहार क्या हैं?
    +
    कई बेहतरीन तकनीकी उपहार 500 रुपये से कम में उपलब्ध हैं। इसमें USB ड्राइव, छोटे गैजेट, फोन एक्सेसरीज, या डेस्कटॉप एक्सेसरीज शामिल हो सकते हैं।
  • 500 रुपये के अंदर पुरुषों के लिए सीक्रेट सांता उपहार के कुछ मजेदार और अनोखे विचार क्या हैं?
    +
    मजेदार उपहार सामने वाले को हंसाते हैं और उत्सव के माहौल को बढ़ाते हैं। इसमें मजेदार मोज़े, अनोखे डेस्कटॉप आइटम, या एक किताब शामिल हो सकती है। ऐसे उपहारों की तलाश करें जो हल्के-फुल्के और मनोरंजक हों।