आजकल युवाओं के बीच गेमिंग का अच्छा खासा क्रेज है। बच्चे तो आजकल नामी ग्रामी गेमर्स की बनने की चाह रखने लगे हैं, यहीं वजह है जिस वजह से बाजार में गेमिंग इक्विपमेंट व डिवाइस की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। उन्हीं में से एक हैं मॉनिटर्स, जिनका इस्तेमाल पहले तो ऑफिस वर्क के लिए व स्कूल में बच्चों को कंप्यूटर क्लासिस देने के लिए किया जाता था लेकिन इस आधुनिक दौर में मॉनिटर्स का इस्तेमाल गेमिंग के लिए ज्यादातर किया जा रहा है।
इसलिए हमने यहां एलजी ब्रांड के कुछ Monitors के विकल्पों के बारे में आपको बताया है, जिनपर आप बेसिक ऑफिस वर्क से लेकर गेमिंग तक आराम से कर सकेंगे। दरअसल इन एलजी मॉनिटर्स में आपको LED व QHD डिस्प्ले मिल जाएगी जिनका हाई स्क्रीन रिजॉल्यूशन अधिक स्पष्ट छवि प्रदान करता है। आप गेमिंग के लिए लैपटॉप चाहते हैं तो एलजी के इन अल्ट्रागियर सीरीज वाले मॉनिटर्स को ही ट्राई करना चाहिए।
LG Ultragear Monitors: प्राइस, फीचर्स और विकल्प
अगर एक अच्छा मॉनिटर लेने की सोच रहे हैं, जिसमें गेमिंग भी कर सकें व खाली समय में मूवी भी देख सकें तो एलजी के ये Best Monitors आपके लिए ही बने हैं। यहां आपको एलजी अल्ट्रा गियर सीरीज के मॉनिटर्स मिल जाएंगे, जो कि क्यूएचडी व LED डिस्पले के साथ आते हैं। इनकी डिस्पले जितनी शानदार है उतना ही दम इनके परफॉर्मेंस में भी है। साथ ही ये पांचों एलजी मॉनिटर बजट फ्रेंडली भी हैं।
1. LG Ultragear IPS Gaming Monitor (24GN65R)
एलजी के अल्ट्रागियर सीरीज का यह सबसे सस्ता मॉनिटर है। अगर महंगा गेमिंग मॉनिटर खरीदने का बजट आप नहीं बना पा रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प है। एलजी के इस गेमिंग मॉनिटर में फुल FHD डिस्प्ले मिलती है जिसकी पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी है। इस एलजी Monitor For Gaming में 144 Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है। साथ ही एलजी के इस मॉनिटर में 1 HDMI डिस्प्ले पोर्ट और हेडफोन आउट के कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं।
वहीं एलजी के इस मॉनिटर में AMD फ्रीसिंक, 1ms रिफ्रेश रेट (GTG) और ब्लैक स्टेबलाइजर दिया जा रहा है। एलजी के इस गेमिंग फ्रेंडली मॉनिटर की खासियत है कि इसमें आप हाइट एडजस्ट भी कर सकते हैं। वहीं इस एलजी म़ॉनिटर में टिल्ट एडजस्टमेंट का फीचर भी दिया जा रहा है। LG Monitor Price : ₹11,999
LG मॉनिटर के स्पेसिफिकेशन
- कलर- ब्लैक
- साइज- 24 इंच
- रिजॉल्यूशन- 1920 x 1080
- वोल्टेज- 230 Volts
क्यों खरीदें?
- फ्लिकर फ्री है
- एडजस्टेबल हाइट फीचर।
- सबसे सस्ता मॉनिटर है।
क्यों ना खरीदें?
- मॉनिटर में कोई कमी नहीं है।
2. LG Electronics Ultragear 21:9 LED Monitor (34Gp63A)
एलजी ब्रांड का यह मॉनिटर कर्वड डिस्प्ले के साथ आने वाला मॉनिटर है जो कि दिखने में बेहद स्टाइलिश है। एलजी अल्ट्रागियर सीरीज का यह प्रिमियम विकल्प है जो कि आपको गेमिंग व स्ट्रीमिंग के दौरान जबरदस्त एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे। एलजी का यह LED Monitor है जिसमें IPS डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलती है। वहीं एलजी का यह मॉनिटर 300 cd/m² की ब्राइटनेस, 1000 कंट्रास्ट रेशिया, और 1ms का रिसपांस टाइम मिलता है। वहीं एलजी के इस मॉनिटर का रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज है जो कि काफी हाई है।
हेडफोन, साउंडबार जैसे ऑडियो जैक व अन्य चीजें कनेक्ट करने के लिए इस एलजी मॉनिटर में आपको HDMI पोर्ट और 1 डिस्प्ले पोर्ट भी दिया गया है। यह एलजी मॉनिटर 34 इंच की स्क्रीन साइज में आता है व काफी स्मूथ फंक्शन करता है। वहीं एलजी के इस मॉनिटर में आप हाइट एडजस्ट भी कर सकते हैं। LG Monitor Price : ₹34,999
LG मॉनिटर के स्पेसिफिकेशन
- कलर- ब्लैक
- साइज- 34 इंच
- रिजॉल्यूशन- 3440 x 1440 Pixels
- वोल्टेज- 230 Volts
क्यों खरीदें?
- टिल्ट एडजस्टमेंट मिलता है।
- 178 डिग्री वाइड एंगल मिलता है।
- एंटी ग्लेयर स्क्रीन मिलती है।
क्यों ना खरीदें?
- ना खरीदने का कोई कारण नहीं है।
3. LG Ultragear Gaming Monitor (27") (27Gr75Q)
अगर आप एक गेमर हैं और आपको गेमिंग के लिए एक बढ़िया कंप्यूटर स्क्रीन की जरूरत है, तो आप इस एलजी मॉनिटर को अपने लिए चुन सकते हैं। एलजी का यह मॉनिटर 4.3 स्टार की बढ़िया यूजर रेटिंग के साथ आता है। इस एलजी मॉनिटर का रिफरेश रेट काफी बढ़िया है, जिसमें आपको 165 हर्ट्ज का हाई रिफरेश रेट मिलता है। वहीं इस मॉनिटर में भी आपको क्यूएचडी डिसप्ले दी गई है। यह LG Monitor Gaming 2560 x 1440 पिक्सल की हाई डिस्पले रेजोल्यूशन के साथ ब्लैक कलर में आता है, जो कि गेमर्स को जरूर पसंद आएगा।
वहीं इस एलजी मॉनिटर में हाइट एडजस्टमेंट, Pivot एडजस्टमेंट और टिल्ट एडजस्टमेंट मिलती है। बात करें इसकी डिस्पले स्क्रीन की तो इसमें एंटी ग्लेयर कोटिंग की गई है, जो कि आपकी आंखों का भी ख्याल रखती है। LG Monitor Price : ₹24,150
LG मॉनिटर के स्पेसिफिकेशन
- कलर- ब्लैक
- साइज- 27 इंच
- रिजॉल्यूशन- 2560 x 1440 पिक्सल
- वोल्टेज- 230 Volts
क्यों खरीदें?
- 165 Hz रिफ्रेश रेट है।
- HDMI कनेक्टिविटी पोर्ट।
- फ्लैट बॉडी डिजाइन।
क्यों ना खरीदें?
- प्रोडक्ट में कोई दिक्कत नहीं है।
और पढ़ें: 24 inch Monitor: एलजी, सैमसंग जैसे टॉप ब्रांड्स के ये 24 इंच मॉनिटर है वर्किंग प्रोफेशनल व स्टूडेंट्स के लिए राइट चॉइस
4. LG Ultragear QHD Monitor (32GN650)
अगर आपको एक बड़ी स्क्रीन साइज वाले मॉनिटर की तलाश है, जिस पर आप गेमिंग से लेकर वीडियो एडिटिंग भी आराम से कर सके व उसकी पिक्चर क्वालिटी भी दमदार हो तो यह एलजी मॉनिटर आपको 32 इंच की बड़ी स्क्रीन साइज में मिल रहा है व इस मॉनिटर का डिस्पले रेजोल्यूशन भी काफी बढ़िया है, जो कि आपको जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। साथ ही इस मॉनिटर में आपको कई सारे अमेजिंग गेमिंग फीचर्स भी मिल जाएंगे। इस मॉनिटर में हाइट एडजस्टमेंट, फ्रीसिंक प्रिमियम, अडैप्टव सिंक, पाइवट एडजस्टमेंट, हाई डायनैमिक रेंज जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वहीं यह एलजी मॉनिटर Nvidia जी सिंक कम्पैटिबल है, जो कि इस मॉनिटर को गेमिंग फ्रेंडली बनाता है। एलजी का यह क्यूएचडी डिस्पले वाला मॉनिटर बजट फ्रेंडली भी है, जिसका इस्तमाल आप अपने घर में मूवीज देखने के लिए भी कर सकते हैं। LG Monitor Price : ₹23,499
LG मॉनिटर के स्पेसिफिकेशन
- कलर- ब्लैक
- साइज- 32 इंच
- रिजॉल्यूशन- 2560 x 1440 पिक्सल
- वोल्टेज- 240 Volts
- वजन- 7.2 kg
क्यों खरीदें?
- रिफ्रेश रेट व स्क्रीन रिजॉल्यूशन अच्छा है।
- QHD डिस्प्ले मिलती है।
- हाई डाइनैमिक रेंज है।
क्यों ना खरीदें?
- मॉनिटर में कोई दिक्कत नहीं है।
और पढ़ें: Best Benq Monitors: गेमिंग का शानदार एक्सपीरियंस पाएं Benq मॉनिटर्स में, जिनकी डिमांड में हुआ भारी इजाफा
5. LG Ultragear Monitor For Gaming (27GQ50F)
अगर एक अच्छे व अफॉर्डेबल रेंज में आने वाला मॉनिटर चाहिए जिसमें आप बेसिक ऑफिस वर्क, मूवी वाचिंग के साथ-साथ गेमिंग भी कर सकें तो एलजी अल्ट्रागियर सीरीज का यह 27 इंच स्क्रीन साइज वाला मॉनिटर ही चुनें, जो कि 15 हजार से कम कीमत में आता है। एलजी के इस Best Monitors की लिस्ट में से एक यह LCD स्क्रीन वाला मॉनिटर मल्टीटास्किंग व यूजर फ्रेंडली है। इस एलजी मॉनिटर्स की खूबियों की बात करें तो इसमें आपको 1ms का रिसपांस टाइम मिलता है जो कि स्मूथ गेम प्ले प्रदान करेगा व ब्लर और घोस्टिंग की समस्या को कम करेगा।
एलजी के इस अल्ट्रा गियर मॉनिटर का रिफ्रेश रेट 165 Hz है व इसमें AMD फ्री सिंक प्रिमियम टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि हाई रिजॉल्यूशन और फास्ट पेस्ड गेम्स खेलने का अवसर प्रदान करती हैं। एलजी का यह मॉनिटर गेमर्स के इस्तेमाल के लिए अच्छा है जिसमें हाई डाईनैमिक रेंज मिल रहा है। LG Monitor Price : ₹13,999
LG मॉनिटर के स्पेसिफिकेशन
- कलर- ब्लैक
- साइज- 27 इंच
- रिजॉल्यूशन- 1920 x 1080 पिक्सल
- वोल्टेज- 230 Volts
- वजन- 3 kg 870 g
क्यों खरीदें?
- एंटी ग्लेयर स्क्रीन मिलती है।
- फ्रेमलेस मॉनिटर है।
- फ्लिकर फ्री है।
क्यों ना खरीदें?
- मॉनिटर में कोई दिक्कत नहीं है।
बेस्ट एलजी मॉनिटर्स (Best LG Monitors) के अन्य विकल्प यहां देखें।
Image Credit: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।