Best Benq Monitors: कंप्यूटर स्क्रीन के सामने 8-9 घंटे बिताकर आपकी आंखें खरीब हो रही है व काम की मजबूरी के चक्कर में आपको कोई समाधान समझ नहीं आ रहा है, तो आज ही अपने लिए एक बड़ी कंप्यूटर स्क्रीन जैसे की मॉनिटर घर ले आइए। वैसे भी गेमिंग के क्रेज के साथ-साथ मार्केट में मॉनिटर्स की डिमांड में भी तेजी से इजाफा हो गया है। ऐसे में आपको कई सारे ऐसे मॉनिटर्स मिल जाएंगे, जो कि बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ-साथ आपकी आंखों का ध्यान रखने वाले फीचर्स भी Monitor में दे रहे हैं।
इस लिस्ट में सबसे टॉप पर बैनक्यू मॉनिटर्स हैं। बेनक्यू ब्रांड के मॉनिटर्स कीू गुणवत्ता और उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया है। बेनक्यू के मॉनिटर्स में IPS पैनल्स और हाई स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलता है जो कि क्लियर और क्रिस्प विजुअल्स देता है। वहीं यहां दिए गए सभी बेनक्यू के Monitors For Gaming आंखों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं व इसलिए सभी में आपको एंटी-ग्लेयर, लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री टेक्नोलॉजी वाली डिस्पले मिलती है, जिससे लंबे समय तक कंप्यूटर का उपयोग करने वालों को भी बढ़िया व आरामदायक अनुभव होता है।
Best Benq Monitors: प्राइस, फीचर्स और विकल्प
अगर आप गेमर हैं और लैपटॉप या फोन की छोटी स्क्रीन में आपसे गेमिंग नहीं हो रही है व आपको एक अच्छी कंप्यूटर स्क्रीन की जरूरत महसूस होने लगी है तो आप बेनक्यू के ये Best Monitors ले सकते हैं। यहां दिए गए बेनक्यू के सभी मॉनिटर्स फुल एचडी डिस्पले के साथ आते हैं, जिनका स्क्रीन रेजोल्यूशन बढ़िया है। आप इन 5 विकल्पों में से अपने मनपसंद फीचर्स वाला मॉनिटर चुन सकते हैं और गेमिंग का मजा ले सकते हैं।
1. BenQ MOBIUZ EX2710S 27 inch Monitors For Gaming
अगर आप एक प्रोफेशनल गेमर हैं और अपने लिए एक अच्छी कंप्यूटर स्क्रीन लेने की सोच रहे हैं, तो बेनक्यू जैसे टॉप ब्रांड का यह मॉनिटर गेमिंग और मनोरंजन दोनों के लिए परफेक्ट है। इसमें 27 inch Monitor में बेजेल लेस IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है, जो गेमिंग और मूवीज देखने का मजा दोगुना कर देता है। वहीं इसका ब्राइटनेस लेवल 280 निट्स है, जो कि अच्छी स्क्रीन क्लैरिटी देता है।
बेन्क्यू के इस Gaming Monitor में कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई 2.0 x 2, डीपी 1.2 X 1 और हेडफोन पोर्ट x 1 दिया गया है, जिससे आप अलग-अलग डिवाइसेज़ से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें एचडीआर10 टेक्नोलॉजी है जिससे हर इमेज स्टनिंग और क्लियर दिखती है। वहीं यह बेनक्क्यू मॉनिटर मोशन ब्लर रिडक्शन, लाइट ट्यूनर, कलर वाइब्रेंस और ब्लैक इक्वॉलाइज़र इमेज क्वालिटी को ऑप्टिमाइज करता है, जिससे आपको शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। Benq Monitor Price : ₹19,990
2. BenQ GW2780T 27 inch Monitor Gaming
27 इंच की स्क्रीन साइज व ब्लैक कलर में आने वाला बेनक्यू का यह मॉनिटर है जो उल्ट्रा-स्लिम बेजेल डिस्पले के साथ आता है। इस बेनक्यू मॉनिटर में आपको हाई स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलता व इसमें 250 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, जो बेहतर विजुअल्स प्रदान करता है। Best Monitors के विकल्पों में बेन्क्यू का यह मॉनिटर भी शामिल है, जिसमें गेमिंग के दौरान आपकी आंखों पर दुष्प्रभाव ना पड़े इसके लिए एंटी ग्लेयर, ब्लू लाइट फिल्टर दिए गए हैं।
वहीं इस Gaming Monitor में स्पीकर्स और कलर वीकनेस मोड भी मिलते हैं। यहीं नहीं इस गेमिंग मॉनिचटर में दिया गया हाइट एडजस्टमेंट फीचर भी आपको पसंद आएगा। बिल्ट इन स्पीकर्स, पाइवट एडजस्टमेंट, टिल्ट एडजस्टमेंट, फ्लिकर फ्री, स्वाइवल एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स के साथ आने वाला बेनक्यू का मॉनिटर जो लोग लंबे समय तक कंप्यूटर का उपयोग करते हैं उनके लिए एक अच्छा विकल्प है। Benq Monitor Price : ₹14,490
3. BenQ GW2480T 24 inch Monitors For Gaming
अगर आप भी घंटों अपना समय ऑफिस का काम करते हुए या फिर गेमिंग के चक्कर में अपने लैपटॉप के आगे बिता रहे हैं, तो आपको अपने लिए बैनक्यू का यह मॉनिटर ले लेना चाहिए। दरअसल बेनक्यू का यह मॉनिटर खास गेमर्स की आंखों का ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह 24 inch Monitor अल्ट्रा स्लिम बेजेल लेस डिस्पले के साथ आता है, जिसमें आपको कलर वीकनेस मोड, एंटी ग्लेयर स्क्रीन, लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री डिस्पले टेक्नोलॉजी मिलती है, जो आंखों का ध्यान रखती है।
वहीं इस Benq Monitors में कलर वीकनेस मोड और 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल भी मिलता है। बेनक्यू का यह मॉनिटर ब्लैक कलर में आता है, जिसमें 60 हर्ट्ज का रिफरेश रेट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एचडीएमआई की कनेक्टिविटी भी मिलती है। वहीं इस मॉनिटर का वेट भी सिर्फ 5 किलो 700 ग्राम है। Benq Monitor Price : ₹10,990
और पढ़ें: Best Dell Monitors with FHD screen resolution: बाजार में एकछत्र राज है इन डेल मॉनिटर्स का जिनकी FHD स्क्रीन रेजोल्यूशन देते हैं क्लियर व क्रिस्प विजुअल
4. BenQ GW2480 24 inch Monitor Gaming
ऑफिस वर्क हो या घर बैठकर बड़ी स्क्रीन पर मूवी देखनी हो, अगर आपके पास बेनक्यू का यह मॉनिटर होगा तो आपको अलग से टीवी लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी व आप इसमें गेमिंग भी कर सकेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि 24 इंच की स्क्रीन साइज में आने वाला यह मॉनिटर 10 हजार से भी कम कीमत में आपको मिल रहा है। बेनक्यू का यह ब्लैक कलर में अल्ट्रा स्लिम डिस्पले के साथ आने वाला Best Monitors का एक अच्छा विकल्प है। इस बेनक्यू मॉनिटर में आपको VGA x 1, HDMI 1.4 x 1, और डिस्प्ले पोर्ट 1.2 x 1, हेडफोन जैक x 1 जैसे कनेक्टिविटी पोर्ट्स मिलते हैं।
फ्रेमलेस बॉडी डिजाइन वाला यह बेनक्यू मॉनिटर 60 हर्ट्ज की रिफरेश रेट और 1920 x 1080 पिक्सेल्स के हाई स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है। वहीं इस मॉनिटर में बिल्ट इन स्पीकर्स, एंटी ग्लेयर डिस्पले, लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री टेक्नॉलॉजी मिलती है, जो आपकी आंखों की भी देखभाल करेगी। Benq Monitor Price : ₹8498
और पढ़ें: BenQ vs Acer में से किस ब्रांड के गेमिंग मॉनिटर्स है गेमर्स की फर्स्ट चॉइस? जाने यहां
5. BenQ GW2283 22 inch Monitor Gaming
बेस्ट बेनक्यू मॉनिटर्स की इस लिस्ट में शामिल सबसे सस्ता व अफॉर्डेबल यह मॉनिटर है, जो कि सिर्फ साइज में छोटा है पर काम बाकी कंप्यूटर स्क्रीन की तरह लाजवा करता है। यह बैन्क्यू का 22 inch Monitor है, जो कि फुल एचडी IPS बेजल लेस डिस्पले के साथ आता है, जिसमें आप गेमिंग के साथ-साथ अन्य जरूरी काम भी कर सकते हैं। इस बेनक्यू मॉनिटर में मिलने वाली हाई स्क्रीन रेजोल्यूशन, 60 हर्ट्ज का रिफरेश रेट और इसकी 250 निट्स ब्राइटनेस आपको बढ़िया विजुअल क्लैरिटी देती है।
वहीं इस Benq Monitors में 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल भी दिया गया है। एंटी ग्लेयर, लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री टेक्नोलॉजी के सात आने वाले इस मॉनिटर के आगे आप घंटों गेमिंग कर सकते हैं बिना अपनी आंखों की चिंता किए। वहीं यह बेनक्यू मॉनिट बिल्ट इन 1W x 2 स्पीकर्स के साथ आता है जो बढ़िया ऑडियो डिलीवर करेगा। Benq Monitor Price : ₹7498
Best Benq Monitors के अन्य विकल्प यहां देखें।
Image Credit: Freepik
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।