Chaitra Navratri Recipe For Dinner: नवरात्रि के नौ दिनों में कई महिलाएं उपवास रखती हैं, वो भी पूरे नौ दिनों तक। ऐसे में व्रत के लिए क्या बनांए इस बात की टेंशन रहती है। chaitra navratri 2023 के दौरान व्रत में कही यात्रा करना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन फ्रिक न करें आपको यहां नवरात्रि स्पेशल recipe for dinner मिल जाएंगी। इन रेसिपी की खास बात यह है कि ये इंस्टेंट बनकर तैयार हो जाती हैं। ज्यादातर व्रत के समय पर महिलाएं अन्न खांना पूरी तरह से छोड़ देती है, ऐसे में व्रत में क्या बनाएं यह सवाल आता है। लेकिन यहां दी हुई सभी indian dishes को आप काफी आसानी से बना सकती हैं, वो भी कुछ ही मिनटों के अंदर।
नवरात्रि के अवसर पर व्रत के साथ अपने इम्युन सिस्टम को भी मजबूत बनाएं। अपने Chaitra Navratri Recipe For Dinner में सिघांटे का आटा, कुट्टू का आटा, साबूदाना,और समा के चावल को शामिल कर। इसके साथ ही खाने में सदा नमक के बजाय सेंधा नमक का उपयोग करें। अगर आपका व्रत नहीं भी हैं, तो भी एक बार इस navratri 2023 में शाकाहारी सात्विक भोजन को ट्राई जरूर करें।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Healthy Drinks
Chaitra Navratri Healthy Drinks: टॉप 5 हेल्थी रेसिपी फॉर यू
इस chaitra navratri 2023 के व्रत में खाना चाहती हैं, स्वादिष्ट रेसिपी वो भी इंस्टेंट तैयार होने वाली, तो यहां दि गई Chaitra Navratri Recipe For Dinner ट्राई जरूर करें। इनमें समा के चावल की खीर, साबूदाना की खिचड़ी, साबूदाना खीर, कुट्टू के आटे की पूरी, सिंघाड़े के आटे का हलवा।
समा के चावल की खीर navratri 2023 में तैयार करने के लिए चावलों को आधे घंटे भिगोकर रखें, फिर काजू, बादाम, किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स काट लीजिये।
अब एक पैन में दूध को उबाले और दूध में समा के चावल ऐड कर पकाएं। थोड़ी देरबाद दूध में सारे ड्राई फ्रूट्स ऐड करें। अब तैयार indian dishes को 2 मिनिट ढककर रखें और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके recipe for dinner सर्व करे। Sama Rice Pudding Recipe Price: Rs 179.
chaitra navratri 2023 साबूदाना की खिचड़ी बनाने के लिए उसे कुछ देर भिगोकर रखें, चाहें तो पूरी रात भी भिगोकर रख सकती हैं।
इसके बाद कड़ाही में तेल राइ और आलू को काट कर कड़ाई में राइ के साथ फ्राई करे बाद में भिगोकर रखें साबूदाने का पानी निकलकर कड़ाही में पकाएं। तैयार साबूदाने Chaitra Navratri Recipe For Dinnerपर धनिया पत्ती डालकर सर्व करे। Sabudana Tikki Recipe: Rs 219.
साबूदाना खीर indian dishes बनाने के लिए लगभग 15 मिनट के लिए साबूदाना भिगोएं, उसमें दूध चीनी और इलायची पाउडर डालकर उबालें।
फिर इसमें साबूतदाना मिलाएं। बाद में उसमे इस स्वीट recipe for dinner में 1 कप पानी ऐड करे। साबूतदाना जब फूल कर पक जाए, तो र्मा-गर्म सर्व करें। Sabudana kheer Recipe Price: Rs 350.
Chaitra Navratri Recipe For Dinner में कूटू के आटे को किसी बर्तन में छानकर उसमें 2 छोटा चम्मच तेल, सैंधा नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाएं। फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाते हुये सख्त आटा गूथिये।
फिर इसे 10 मिनिट सैट होने के लिये ढककर रख दीजिये। 10 मिनिट बाद गुथे हुये आटे से छोटी-छोटी लोइया बना कर रख लीजिये। फिर लोई चकले पर रखकर बेलन से हल्का दबाव देकर थोड़ी सी मोटी बेल कर गर्म तेल में डालकर तल्ले। आखिर में chaitra navratri 2023 रेसिपी गर्म-गर्म सर्व करें। Kuttu Aata Puri Recipe Price: Rs 333.
एक पैन के अंदर घी गर्म करले इसके बाद इसमें सिंघाड़े का आटा डालकर भूनें। दूसरी तरफ एक पैन में पानी और चीनी पकाएं। फिर जब सिंघाड़े का आटा पूरी तरह भून जाए, तो इसमें तैयार चाशनी के साथ इलाइची पाउडर ऐड करें। इसके अंदर उबाल आने दें और पानी सूखने तक पकाएं।
हलवे को लगातार चलाते रहे फिर जब घी कड़ाही के किनारे तक आए तो समझिए हलवा तैयार हो गया है। इस recipe for dinner को बादाम से गार्निश करके सर्व करें। यह indian dishes बच्चों को काफी पसंद आती हैं। Singhare atte halwa Recipe Price: Rs 740.
Image Credit: Canva
(Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।)