दोस्तों के साथ तो हर कोई घूमने जाता है, लेकिन क्या आप कभी अकेले घूमने गई हैं। अगर नहीं, तो शायद आप मेरी स्टोरी पढ़ने के बाद घूमने का प्लान बना लेंगी। मैं पहली बार अपने दोस्तों के बिना अकेले घूमने गई थी। मुझे पता चला है कि जितना मजा दोस्तों के साथ घूमने में आता है, उससे ज्यादा मजा तो अकेले घूमने में आता है।
जब आप अकेले घूमने जाते हैं, तो आपको यात्रा में आने वाली समस्याओं को अकेले ही संभालना पड़ता है। इससे मुझे पता चला कि मेरे अंदर हिम्मत और भी ज्यादा बढ़ गई है।
डर के कारण ट्रेन से उतर गई थी मैं
पहले तो मुझे लग रहा था कि मैं अकेले ट्रिप प्लान नहीं कर पाउंगी। क्योंकि मेरे परिवार वाले भी मुझे अकेले ट्रिप पर जाने से मना कर रहे थे। लेकिन मैंने सभी के खिलाफ जाकर अकेले ट्रिप प्लान किया। जब मैंने दिल्ली से उदयपुर के लिए ट्रेन ली, तो मेरा मन बार-बार मुझे कह रहा था कि अकेले मत जा।
मन में बार-बार ऐसा ख्याल आने की वजह से, मैं एक बार वापस ट्रेन से उतर भी गई थी। लेकिन फिर मैंने सोचा कि अगर आज मैं इस ट्रिप पर नहीं गई, तो मैं कभी अकेले कहीं नहीं जा पाउंगी। इस तरह आखिर मैं ट्रेन में बैठी और उदयपुर रेल्वे स्टेशन पहुंच गई।
इस तरह हुई यात्रा की शुरुआत
उदयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद मेरे अंदर बहुत हिम्मत आ चुकी थी। यहां पहुंचने के बाद मुझे ऐसा लग रहा था, मानो मैं आजाद हूं और अब मैं पूरी दुनिया घूम सकती हैं। मैंने तुरंत रेल्वे स्टेशन के पास स्थित स्कूटी रेंट एजेंसी से स्कूटी ली और उदयपुर की यात्रा अकेले शुरू कर दी।
- सबसे पहले मैंने ऑनलाइन होटल बुक किया और स्कूटी से ही होटल तक गई।
- इससे मुझे ऑटो और बस के झंझट में फंसना नहीं पड़ा।
- होटल में फ्रेश होने के बाद और मस्त कपड़े पहनने के बाद मैंने स्कूटी उठाई उदयपुर की गलियों में चक्कर लगाना शुरू कर दिया।
- अब मुझे हिम्मत आ चुकी थी इसलिए मुझे बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा था।
दो दिनों में इन जगहों को किया कवर
- उदयपुर में सबसे पहले मैं पिछोला झील और बड़ी झील घूमने गई।
- इसके बाद सिटी पैलेस, सज्जन गढ़ पैलेस और जगदीश मंदिर घूमने के बाद मेरा मन पहाड़ों पर घूमने का हो रहा था।
- इसलिए मैंने रायता हिल्स जाने का प्लान बनाया। स्कूटी पर यहां की खूबसूरती देखना वाकई मजेदार था। हालांकि, ऊंचाई पर स्कूटी चलाने पर मुझे डर भी लग रहा था। अगर आपको अच्छे से स्कूटी चलाने नहीं आती है, तो यहां आपको यहां कैब से आने का प्लान बनाना चाहिए।
- इस ट्रिप को मैंने अकेले केवल 7 हजार में पूरा किया। क्योंकि मैं यहां केवल 2 दिन ही रुकी थी।
- अगर आप भी कभी अकेले ट्रिप पर नहीं गए हैं, तो एक बार हिम्मत बनाकर घूमने का प्लान बना लें। यकीन मानिए आपके अंदर से हर तरह का डर खत्म हो जाएगा।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Sandhya Yaduvanshi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों