अगर आप किसी शादी में जा रही हैं तो अपने बैग को कुछ इस तरह से पैक करें जिससे आपका अनारकली सूट और साड़ी खराब ना हो।
Updated:- 2018-07-03, 14:22 IST
अगर आप किसी शादी में जा रही हैं तो अपने बैग को कुछ इस तरह से पैक करें जिससे आपका अनारकली सूट और साड़ी खराब ना हो। साथ ही आप अपनी मेकअप किट को भी ऐसे रखें ताकि जब जरूरत हो तो आपको आसानी से सारा सामान मिल जाएं।
फोल्ड हुई साड़ियों के बीच में मैचिंग ब्लाउज़ रखें। इसके बाद साड़ी को दोबारा से फोल्ड कर दें। अब साड़ी को पेटीकोट के अंदर डाले और इसे चारों तरफ से अच्छी तरह से फोल्ड करें। इससे साड़ी की जरी खराब नहीं होगी।
सूट को अच्छे से फैला लीजिए और अब सूट के किनारों को सूट के बीच में लाएं। सूट के बीच में पजामा और दुपट्टे को रखें। इसके बाद सूट को फोल्ड कर दीजिए। ऐसा करने से आपके अनारकली सूट का घेरा खराब नहीं होगा।
एक बैंगल बॉक्स लीजिए और इसमें मल्टीकलर बैंगल्स रखिए ताकि ये आपके सभी ड्रेस के साथ अच्छे लगे। बॉक्स में बैंगल्स और ज्वैलरी रखने की वजह से ये टूटेंगी नहीं।
एक पाउच लीजिए और इसमें छोटे साइज़ के ब्यूटे प्रोडक्ट्स रखिए ताकि आपको इसे कैरी करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
मेकअप का सामान ऐसे ही रखने के बदले उसे एक मेकअप किट में रखें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।