इस वीडियो के माध्‍यम से जानें कि अमरनाथ यात्रा के दौरान कौन सी जरूरी बातें आपकी यात्रा को सुखद और सुंदर बनाएंगी।
Updated:- 2019-07-01, 12:03 IST
अमरनाथ धाम हिन्दू श्रद्धालुओं के लिए बहुत महत्व रखता है। जम्मू-कश्मीर की वादियों में स्थित अमरनाथ धाम जाने के लिए भगवान शिव के भक्त साल भर इंतजार करते हैं। इस पूजनीय यात्रा को जीवन में एक बार करने की इच्छा अवश्य रखते हैं। अमरनाथ यात्रा हर साल जून-जुलाई के महीने में शुरू होती है। इस साल यह यात्रा शुरू हो चुकी है। अमरनाथ की यात्रा बेहद रोमांचक होती है, क्योंकि यह यात्रा धरती पर स्वर्ग के जैसी है। हर साल अमरनाथ यात्रा 60 दिन की होती थी, लेकिन इस बार यात्रा46 दिन की रहेगी, जो01 जुलाई से प्रारंभ होकर 15 अगस्त तक चलेगी। अमरनाथ की यात्रा के लिए 13 वर्ष से 74 वर्ष की उम्र के लोग ही जा सकते हैं। अगर आप अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे है तो कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। जी हां आपको यात्रा में जाने के कई दिनों पहले तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि आपकी यात्रा बेहद सुखद बन सके। जिससे आपको यात्रा के दौरान थकान भी नहीं होगी और दर्शन भी मजेदार होंगे। आइए इस वीडियो के माध्यम से जानें कि अमरनाथ यात्रा के दौरान कौन सी जरूरी बातें आपकी यात्रा को आसान बनाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें
Producer: Rekha Yadav
Editor: Atul Tripathi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।