हर देश में अलग-अलग करेंसी चलती हैं। जैसे भारत में रुपया चलता है, यूनाइटेड स्टेट्स में डॉलर और यूनाइटेड किंगडम में पाउंड्स। इस तरह पूरी दुनिया में करीब 180 प्रकार की अलग अलग करेंसी चलती है। करेंसी के अलग होने के साथ ही इनकी वैल्यू भी दूसरी करेंसी से अलग होती हैं। किसी की वैल्यू ज्यादा तो किसी की कम होती है। अगर भारत की करेंसी की बात की जाए तो डॉलर और पाउंड से इसकी कीमत बहुत कम है मगर दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां पर भारत की करेंसी की वैल्यू वहां की करेंसी से अधिक है। ऐसे में इतनी महंगाई के जमाने में भी कुछ देश ऐसे हैं जहां आप लैविशल अंदाज में रह सकते हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इन देशों में मात्र 50 से 100 रुपए में आपको भर पेट खाना मिल जाएगा और वो भी अच्छे से अच्छा। तो अगर आप फूड लवर हैं तो इन देशों में विजिट करना बिलकुल न भूलें।
मात्र 100 रुपए में इन देशों में आप खा सकती हैं यहां का बेस्ट फूड
महंगाई के जमाने में भी कुछ देश ऐसे हैं जहां आप लैविशल अंदाज में रह सकते हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इन देशों में मात्र 50 से 100 रुपए में आपको भर पेट खाना मिल जाएगा और वो भी अच्छे से अच्छा।