कुछ ladies को घूमने का शौक तो बहुत होता है लेकिन पैसों की तंगी की वजह से उन्हें बार—बार अपना plan cancel करना पड़ता है। अगर आप भी घूमने की शौकीन हैं, लेकिन जेब इजाजत नहीं दे रही तो tension मत लें। आज हम आपको India की 6 ऐसी जगह बता रहे हैं जहां आप low budget में अकेले भी घूम सकती हैं। अब जैसे दिल्ली की ही बात करें तो यहां आप सिर्फ 1500 रूपये में आराम से घूम सकती हैं। फैशन की मायानगरी मुंबई भी ज्यादा महंगा नहीं है। यहां भी आप सिर्फ 600 रूपये में घूम सकती हैं। इसी तरह आइए जानते हैं कम पैसों में आप कहां-कहां घूम सकती हैं।
Low Budget में भी आप घूम सकती हैं India की ये 6 जगह
- Rashmi Upadhyay
- Her Zindagi Editorial
- Updated - 05 Sep 2017, 12:09 IST
1 दिल वालों की 'दिल्ली'
दिल वालों की दिल्ली simple होने के बावजूद अपने आप में एक खास जगह है। यहां कोने-कोने में दिवानगी और आजादी बसती है। अगर आपका बजट कम है तो आप दिल्ली का इंडिया गेट, लाल किला, कुतुब मीनार और अक्षरधाम मंदिर जैसी और भी कई जगह घूम सकते हैं।
2 कसोल 'हिमाचल प्रदेश'
हिमाचल प्रदेश में बसा एक छोटा सा शहर कसोल, लोगों की भीड़-भाड़ से अलग है। यहां हर वक्त tourists का crowd रहता है। यहां के बड़े बड़े पहाड़, बहती नदियां और शांत माहौल लोगों को काफी attract करते हैं। आप सिर्फ 5 हजार रुपए में कसोल घूम सकती हैं।
3 मायानगरी 'मुंबई'
मुंबई दूर से दिखने में बहुत महंगी और हाईफाई लगती है। लेकिन ऐसी है नहीं। अमीर लोगों के साथ ही Low Budget वाले लोग भी मुंबई घूम सकते हैं। ये सच है कि खाने-पीने को जोड़कर आप मुंबई आराम से 1500 रूपये में घूम सकती हैं।
4 ऋषिकेश 'उत्तराखंड'
उत्तराखंड की सबसे पवित्र जगह में से एक ऋषिकेश को आप सिर्फ 3 हजार रुपये में घूम सकती हैं। ऋषिकेश में गंगा नदी में होने वाली राफ्टिंग यहां की USP है। अगर आप कुछ दिन यहां रुकना चाहते हैं, तो वो भी possible है। 150 रुपए में 1 दिन के लिए आप यहां रुक सकते हैं।
5 लैंसडाउन 'उत्तराखंड'
अगर आप उत्तराखंड के असली पहाड़ और नेचुरल ब्यूटी देखना चाहते हैं तो लैंसडाउन चले जाएं। इस जगह की खास बात यह है कि यहां आपको हर वक्त tourists की भीड़ मिलेगी। यहां रहना और खाना भी बहुत सस्ता है। आप 3 से 4 हजार रुपये में यहां घूम सकते हैं।
6 अमृतसर 'पंजाब'
पंजाब का अमृतसर सिखों की पाक जगह में से एक है। अमृतसर घूमने के लिए आपकी जेब में सिर्फ 3 से 4 हजार रूपये होने चाहिए। आपको यहां 600 से लेकर 1000 रूपये में होटल मिल जाएंगे। यहां स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर घूमने की अच्छी जगह हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।