herzindagi

इन खूबसूरत जगहों पर जाकर सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन डे

Valentine week शुरू हो चुका है, ऐसे में ज्यादातर कपल्स यह प्लानिंग कर रहे हैं कि 14 फरवरी को कैसे अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाए। अगर आप इस साल वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान कर रही हैं तो आप इन लोकेशन पर जानकर बेस्ट तरीके से वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकती हैं। 

Kirti Jiturekha Chauhan

Updated:- 2018-02-06, 18:52 IST

Valentine week शुरू हो चुका है, ऐसे में ज्यादातर कपल्स यह प्लानिंग कर रहे हैं कि 14 फरवरी को कैसे अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाए।

अगर आप इस साल वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान कर रही हैं तो आप इन लोकेशन पर जानकर बेस्ट तरीके से वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकती हैं।

मुनस्यारी

यूं तो दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जहां टूरिस्ट्स सालभर मौज-मस्ती करते हैं लेकिन बात मुनस्यारी की करें तो खूबसूरती की चाह रहने वाले यहां खिंचे चले आते हैं। बर्फ से पटी पंचाचूली की चोटियां और बारह महीने खुशनुमा मौसम भला किसे आकर्षित नहीं करेगा। सुबह आंख खुलते ही बर्फ की पहाड़ियां दिखाई दें तो दिन कितना हसीन होगा। इसकी कल्पना ही की जा सकती है। समुद्र तल से ढाई हजार मीटर की ऊंचाई पर बसे मुनस्यारी में मौसम बारह महीने खुशनुमा रहता है।

बिनसर

बिनसर एक ऐसा स्थान है जो अनछुए प्राकृतिक वैभव और शांत परिवेश के लिए जाना जाता है। प्रदूषण से भरे दैनिक जीवन से ऊब कर लोग ऐसे ही स्थान पर चंद रोज बिताना चाहते हैं। वैसे भी बिनसर किसी भी मुख्य मार्ग से हट कर स्थित है इसलिए यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट्स अपने आप ही भीड़-भाड़ से दूर हो जाते हैं।

यह जगह प्राकृतिक प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। घने देवदार के जंगलों से निकलते हुए शिखर की ओर रास्ता जाता है, जहां से हिमालय पर्वत की चारों ओर की घाटी देखी जा सकती है। बिनसर से हिमालय की केदारनाथ, चौखंबा, त्रिशूल, नंदा देवी, नंदाकोट और पंचोली चोटियों की 300 किलोमीटर लंबी शृंखला दिखाई देती हैं जो अपने आप में अद्भुत है और ये बिनसर का सबसे बडा आकर्षण भी हैं।

नैनीताल

दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का छोटा सा प्लान बनाना हो या हनीमून का, सबसे पहले नैनीताल का नाम ही जेहन में आता है। नैनीताल के झील का पानी बेहद साफ है और इसमें तीनों ओर के पहाड़ों और पेड़ों की परछाई साफ दिखती है।

कहा जाता है कि एक समय में नैनीताल जिले में 60 से ज्यादा झीलें हुआ करती थीं। यहां चारों ओर खूबसूरती बिखरी हुई है।

वीडियो में और भी ज्यादा ऐसी लोकेशन के बारे में बताया गया है कि जहां आप जाकर अपने पार्टनर के साथ बेस्ट टाइम इस्पेंड कर सकती हैं।

Credits

Producer: Prabhjot Kaur

Editor: Atul Tripathi

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

    Best Places For Valentine Day In India In Hindi