Yearender 2019: इस वर्ष ये 10 सेलेब्स बनें पेरेंट्स

वर्ष 2019 में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के इन 10 सेलिब्रिटीज के घर नन्हें मेहमान आए। जिनका स्वागत धूमधाम से किया गया।
Anuradha Gupta

महिला हो या पुरुष हर किसी के मन में कभी न कभी पेरेंट्स बनने की चाहत तो होती ही हैं। एक छोटे से बच्चे के जीवने में आजाने के बाद जो खुशियां लाइफ में जुड़ जाती हैं उन्हें शब्दों में बयान कर पाना बहुत मुश्किल है। फिर चाहे माता-पिता आम हों या फिर कोई सेलिब्रिटी। आज हम ऐसे ही 10 सेलिब्रिटीज के बारे में आपको बताएंगे जो 2019 में ही पेरेंट्स बने हैं। 

 

1 बरुन सोबती और पशमीन मनचंदा

टीवी एक्टर बरुन सोबती और पशमीन मनचंदा के घर इस वर्ष एक नन्हीं परी ने जन्म लिया जिसका नाम उन्होंने सिफत रखा।

10 सौमया टंडन और सौरभ

बहुचर्चित कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी इसी वर्ष एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। अपनी प्रेग्नेंसी के वक्त वह काफी एक्टिव थीं और हमेशा ही अपने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए टिप्स शेयर करती रहती थीं। 

2 कपिल शर्मा और गिन्नी चतार्थ

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चातरथ की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। 12 दिसंबर को उनकी शादी को पूरा 1 वर्ष हो गया है। इसी वर्ष उन्हें बेबी गर्ल हुई है। यह खबर कपिल ने एक ट्वीट के जरिए लोगों को दी। 

3 समीरा रेड्डी और अक्षाइ वार्दे

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमीरा रेड्डी ने जुलाई के महीने में एक सुंदर बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद वजन बढ़ने के कारण वह काफी डिप्रेशन में चली गई थीं। 

4 सुरवीन चावला और अक्षय ठक्कर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुवीन चावला को इसा वर्ष बेटी हुई थी जिसका नाम उन्होंने ईवा रखा था। 

5 अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल लिव इन में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ काफी समय से रह रहे हैं। अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला को हालही में एक बेबी भी हुआ है जिसका नाम उन्होंने अरकी रामपाल रखा है। अर्जुन रामपाल ने हालही में अपनी वाइफ मेहर को डायवॉर्स भी दिया है। 

6 छवि मित्तल और मोहित हुसैन

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ओर मोहित हुसैन को हाल ही में दूसरा बेबी हुआ है। उन्हें इस बार बेटा हुआ है जिसका नाम उन्होंने अरहाम हुसैन रखा है। आपको बता दें कि छवि अपनी प्रेगनेंसी के टाइम पर काफी एक्टिव थीं और उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी डायरी भी शेयर की थी। 

7 एमि जैक्सॉन और जॉर्ज

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमि जैक्सॉन ने हालही में बेबी बॉय को जन्म दिया है और उसका नाम एंड्रीज रखा है। आपको बता दें कि अभी एमि और जॉर्ज की शादी नहीं हुई है। 

8 माही विज और जय भानुशाली

माही विज और जय भानुशानी को हाल ही में बेबी गर्ल हुई है। उन्होंने वर्ष 2010 में शादी की थी और 2 बच्चे भी गोद लिए थे जो उन्हीं के सर्वेंट के हैं। 

9 एकता कपूर

सेरोगेसी की मदद से एकता कपूर भी इस बार मां बन गईं और उन्हें बेबी बॉय हुआ है। अपने बेटे का नाम उन्होंने रवी कपूर रखा है यही नाम उनके पिता जितेंद्र का भी है। एकता कपूर एक सिंगल मदर हैं। 

Celeb Couples Kapil Sharma Sameera Reddy Surveen Chawla Newborn Baby Ekta Kapoor year ender year ender 2019