वरुण धवन वो एक्टर हैं जो बदलापुर जैसी शानदार फिल्म भी कर सकते हैं और काफी सीरियस रोल में अक्टूबर जैसी फिल्म में दिख सकते हैं और साथ ही साथ जुड़वा 2 और कुली नंबर 1 के रीमेक में भी काम कर सकते हैं। एक्टिंग स्किल्स के अलावा वरुण को लोग उनकी क्यूटनेस, हॉटनेस और स्मार्टनेस के लिए भी खूब जानते हैं और ये सारी खूबियां अगर किसी एक्टर में हो तो वो आसानी से सबको इम्प्रेस कर सकता है। नताशा दलाल के साथ उनके रिश्ते की बात हो या फिर उनकी आगामी फिल्म की चर्चा वरुण हाइलाइट्स में जरूर रहते हैं। तो चलिए उनके जन्मदिन पर हम जानते हैं कि आखिर उनमें कौन सी क्वालिटी हैं जो लोगों को इम्प्रेस करती हैं।
Birthday Special: वरुण धवन की वो 5 क्वालिटी जो सभी को करती हैं इम्प्रेस
वरुण धवन काफी वर्सिटाइल एक्टर हैं। उनके जन्मदिन पर जानिए उनकी पांच खास क्वालिटी जो सभी को करती हैं इम्प्रेस।