
पूरे साल के बाद 14 फरवरी यानी वैलेंटाइंस डे का दिन आ ही गया। इस दिन लोग दिल खोल कर अपने पार्टनर से प्‍यार का इजहार कर रहे हैं। मगर, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस दिन को भी नहीं छोड़ा और वैलेंटाइंस डे पर ढेरों मीम्‍स बना डालें। पूरे वैलेंटइन वीक के दौरान सोशल मीडिया में वैलेंटाइंस डे से जुड़े मीम्‍स का तहलका मचा रहा। सोशल मीडिया पर कहीं हग डे तो कही प्रॉमिस डे से जुड़े बॉलीवुड और पॉलिटिकल स्‍टाइल मीम्‍स वायारल होते रहे। लोगों ने भी इन मीम्‍स का बहुत मजा उठाया और इन्‍हें देख-देख हंसी से लोट-पोट होते रहे। चलिए हम आपको वैलेंटाइंस डे से जुड़े कुछ ऐसे मीम्‍स, जो बहुत पॉपुलर हुए।


प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से बड़े-बड़े प्रॉमिसेस आपने किए होंगे और लिए भी होंगे। कई कसमें भी खाई और खिलाई होंगी मगर, क्या पता कि कसम खाते वक्त आपके पार्टन के मन क्या चल रहा हो। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह मीम तो कुछ और ही तस्वीर बयां करता है। इसे देख कर आपको हंसी भी आएगी और डाउट भी होगा कि कहीं आपका पार्टनर भ मन ही मन ऐसा तो नहीं सोच रहा होगा। कहीं उसने भी तो आपकी झूठी कसम खा कर आपको मारने का प्लान तो नहीं बना लिया। इस लिए आप अपने पार्टनर को डिनर खिलाएं मगर कसम मत खिलाएं।

अगर आप सिंगल हैं तो जाहिर है आप केवल इस दिन दूसरे कपल्स को देख कर अपने अरमानों का ख्वाबी पुलाव ही बना सकते हैं। मगर, सिंगल लोगों पर सोशल मीडिया पर एक मीम काफी वायरल हो रहा है। इसमें सिंगल लोगों के लिए वैलेंटाइन डे प्लान बताया गया है। यह मीम मजेदार तो है मगर सिंगल लोंगों के लिए ‘जले पर नमक छिड़कने’ जैसा है।

हालही में न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा का वैक्स स्टैचू लॉन्च हुआ है। इसके साथ प्रियंका ने एक तस्वीर क्लिक करवाई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अब तो इसका मीम भी बन गया है। यह मीम लड़कियों के लिए है और अगर आप सिंगल हैं तो यह मीम आपको खुद के साथ वैलेंटाइन डे मनाने के लिए इंस्पार्यड करेगा।

बेशक आप ने अपने पार्टनर के साथ रोज डे से लेकर किस डे तक मनाया हो मगर, कहीं ऐसा न हो कि वैलेंटाइन डे वाले दिन वो आपको एक सरप्राइज दे दे और अपने नए बॉयफ्रेंड से आपकी मीटिंग फिक्स कर दे। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मीम वायरल हो रहा है। नए-नए प्यार में पड़ने वालों के लिए यह मीम वाकई डरावना साबित हो सकता है।

रोज डे पर अपने पार्टनर को आपने भले ही महंगा बुके दिया हो मगर उस बुके ध्यान से देखेंगे तो उसमें आपको खर्च किए नोट की झलक देखने को मिलेगी। भई, एक दिन के रोज डे के लिए पानी की तरह फूलों पर पैसा तो बहा दिया मगर अब उन गुलाबों को मुरझाने से कितने दिन रोक सकोगे।

प्रपोज डे पर घुटने टेक कर अपनी लेडी लव को बॉलीवुड स्टाइल में प्रपोज करना सभी को अच्छा लगता है। मगर, कुछ लोगों को घुटने के बल बैठ कर पार्टनर के हाथ पैर भी जोड़ने पड़े ताकि एक बार तो डेट पर जाने का मौका मिले। डेट का स्वाद चखने का मौका तो नसीब वालों को ही मिलता है।

जाहिर है वैलेंटाइन डे के दिन आप आपने पार्टनर के साथ घूमने फिरने तो जाएंगी ही। मगर, इस मीम को एक बार जरूर देख लें। कहीं आपके साथ भी ऐसा न हो जाए। कैब बुक करते वक्त एक बार ड्राइवर का नाम और शक्ल जरूर देख लें।

जहां हर कोई अपने पार्टनर को हग करके उनसे प्यार का इजहार करहा है वहीं सोशल मीडिया पिछले साल जुलाई में मानसून सत्र के दौरान संसद में पीएम मोदी को गले लगाते हुए राहुल गांधी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इसके मीम्स बन रहे हैं। बॉलीवुड के साथ पॉलिटिकल फ्रंट से भी वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।