22 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा और साउथ के एक्टर विष्णु विशाल ने अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को दी थी। दोनों ही अपने इंस्टाग्राम हैडल के जरिए अपनी भव्य शादी की तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इस भव्य शादी की एक और खास बात थी, वो यह कि शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों को कोविड टेस्ट RTPCR से गुजरना पड़ा था। जी हां, यह बात खुद ज्वाला गट्टा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की।
अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए ज्वाला ने कैप्शन लिखा था, '22 अप्रैल की तस्वीरें। #शादी। मैं कितनी खुशकिस्मत हूं कि मेरे सभी जानकार लोग पूरा समय मेरे साथ रहे। शादी में शामिल होने के लिए PS_ COVID टेस्ट RTPCR अनिवार्य था।'