भारतीय संस्कृति में शादी को बहुत अधिक महत्व दिया गया है। इसलिए लड़की के बालिग होते ही घरवाले उसके रिश्ते की तलाश में जुट जाते हैं। मगर अब वक्त बदल गया है, शादी को लेकर जल्दबाजी न तो लड़कियों में देखी जाती है और न ही लड़कों में। सभी पहले करियर और फिर पार्टनर से कंपैटिबिलिटी को महत्व देते हैं। उम्र कितनी भी आगे खिसकती जाए मगर जब तक सही जोड़ीदार नहीं मिलता, तब तक लोग शादी नहीं करना चाहते।
टीवी इंडस्ट्री में इस बात की मिसाल कई सेलिब्रिटीज पेश करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 35 की उम्र पार करने के बाद शादी की और एक खुशहाल मैरिड लाइफ का आगाज किया।