दिवाली हो या कोई भी फेस्टिवल, उसमें छोटी-छोटी रस्में होती हैं। इन रस्मों को करने में आम लोगों को ही नहीं सेलिब्रिटी को भी बहुत बहुत मजा आता है। बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी दिवाली को लेकर ऐसी ही कुछ बातें हमारे साथ शेयर की। तमन्ना भाटिया भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है। उनका कहना है कि मुझे रंगोली बनाना बेहद पसंद हैं। आज से नहीं मैं बचपन से हर साल दिवाली पर रंगोली बनाती हूं। दिवाली पर मुझे दीया बनाना बेहद पसंद है। इन सब छोटी-छोटी चीजों को करने में बहुत मजा आता है और इस साल भी मैं ये सब करने वाली हूं। आइए इस वीडियो में बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का दिवाली सेलिब्रेशन देखें।