सुसुशांत सिंह राजपूत हमेशा खूबसूरत मुस्कान के साथ नजर आते थे, किसी को नहीं पता था कि भीड़ में रहकर भी वह बिल्कुल अकेले हैं। डांसर से टीवी और फिर फिल्मों में एंट्री, हर किसी को उनकी जर्नी शानदार नजर आती थी, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। 34 साल की उम्र में उन्होंने पैसा, फेम, और इज्जत वह सबकुछ हासिल किया, जिसे कमाने में लोगों को वर्षों लग जाते हैं। पिछले साल जब उनकी आत्महत्या की खबर सामने आई तो लोगों को यकीन करना मुश्किल हो गया। उनके फैंस से लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स अभी तक सदमे हैं।
आज भी लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या वाकई इस खूबसूरत मुस्कान के पीछे सुशांत दुख और असहनीय दर्द छुपाए बैठे हुए थे। जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। उनके इस तरह चले जाने पर फैंस आज भी उनकी उलझी हुई कहानी को सुलझाने के लिए लगातार कोशिश में है। उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी पर कई सेलेब्स ने उन्हें याद किया है। इस मौके पर देखें उनकी कुछ यादगार तस्वीरें।