फर्श से अर्श तक पहुंचने वाले सुशांत सिंह राजपूत की यादगार तस्वीरें, आप भी देखें

सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पुण्यतिथि है, इस मौके पर उनके फैंस ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स ने भी उन्हें याद किया है। आइए देखें उनकी कुछ यादगार तस्वीरों को...
Priyanka Singh

सुसुशांत सिंह राजपूत हमेशा खूबसूरत मुस्कान के साथ नजर आते थे, किसी को नहीं पता था कि भीड़ में रहकर भी वह बिल्कुल अकेले हैं। डांसर से टीवी और फिर फिल्मों में एंट्री, हर किसी को उनकी जर्नी शानदार नजर आती थी, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। 34 साल की उम्र में उन्होंने पैसा, फेम, और इज्जत वह सबकुछ हासिल किया, जिसे कमाने में लोगों को वर्षों लग जाते हैं। पिछले साल जब उनकी आत्महत्या की खबर सामने आई तो लोगों को यकीन करना मुश्किल हो गया। उनके फैंस से लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स अभी तक सदमे हैं।

आज भी लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या वाकई इस खूबसूरत मुस्कान के पीछे सुशांत दुख और असहनीय दर्द छुपाए बैठे हुए थे। जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। उनके इस तरह चले जाने पर फैंस आज भी उनकी उलझी हुई कहानी को सुलझाने के लिए लगातार कोशिश में है। उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी पर कई सेलेब्स ने उन्हें याद किया है। इस मौके पर देखें उनकी कुछ यादगार तस्वीरें।

1 डांस परफॉर्मेंस से लोगों को बना लेते थे दीवाना

सुशांत सिंह राजपूत एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले एक बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे। स्टेज पर अपने डांस परफॉर्मेंस से धमाल मचाने वाले सुशांत बॉलीवुड पार्टीज में भी रंग जमाते नजर आते थे। यही वजह थी कि लोग उन्हें काफी पसंद करते थे। यह तस्वीर उनके एक डांस परफॉर्मेंस की है, जहां वह शाहरुख की तरह पोज दे रहे हैं। बता दें कि सुशांत शाहरुख के काफी बड़े फैन थे, वह किंग खान के लिए अपनी दीवानगी कई बार जाहिर कर चुके हैं।

10 गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा मुहैया कराना चाहते थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत की ड्रिम लिस्ट में यह भी था कि वह गरीब बच्चों की पढ़ाई की खर्चा उठाएंगे। इसके लिए उनकी टीम काम कर रही थी। मुंबई की सड़कों पर उन्हें अक्सर गरीब बच्चों के बीच घिरा देखा गया था। बच्चे और गरीब लोगों के प्रति प्यार और केयर की भावना इस तस्वीर में साफ देखी जा सकती है।

2 अंकिता लोखंडे के साथ सुशांत सिंह राजपूत

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के दौरान सुशांत और अंकिता की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अलग हो गए थे, जब अंकिता और सुशांत के ब्रेकअप की खबर सामने आई तो लोग काफी हैरान हुए थे। लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा था कि टीवी का यह पवित्र रिश्ता अब साथ नहीं है। पर्दे पर हिट रह चुकी इस जोड़ी को लोग रियल लाइफ में भी साथ देखना चाहते थे। इस ब्रेकअप के बाद अंकिता पूरी तरह से टूट गईं थीं, उन्हें वापस अपने काम पर लौटने में काफी वक्त लगा था।

3 स्पोर्ट्स लवर थे सुशांत सिंह राजपूत

कई ऐसे मौके सामने आए जब सुशांत सिंह राजपूत ने जाहिर किया कि उनका स्पोर्ट्स से खास लगाव है। वह अपने करियर में दो बड़ी हिट फिल्मों में क्रिकेट प्लेयर की भूमिका में नजर आ चुके हैं, लेकिन उनका प्यार और लगाव सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं था बल्कि अन्य खेलों के प्रति भी उनको उतना ही लगाव था। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जब वह बॉक्सिंग लीग में आए तो उनकी एनर्जी देखने लायक थी। यही नहीं उन्होंने SBL में पुशअप्स भी किए थे।

4 कृति सेनन और अन्य सेलेब्स के साथ पोज देते सुशांत सिंह राजपूत

फिल्म प्रमोशन हो या फिर एक्टिंग सुशांत अपनी एनर्जी से लोगों को प्रभावित कर देते थे। इस तस्वीर में वह बॉक्सिंग ग्लव्स पहने हुए नजर आ रहे हैं और वह कृति सेनन, राजकुमार राव, और आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर्स के साथ पोज दे रहे हैं।  

5 एक्टर और राइटर अतुल तिवारी के पैर छूते सुशांत सिंह राजपूत

भले ही सुशांत एक बड़े स्टार हो गए थे, लेकिन अपने सीनियर्स की इज्जत करना उन्हें बखूबी आता था। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे वह एक्टर और राइटर अतुल तिवारी के पैर छू रहे हैं। दोनों की यह तस्वीर लिट-ओ-फेस्ट मुंबई के पांचवें संस्करण के उद्घाटन के दौरान की है। सुशांत का ये स्वीट जेस्चर हर किसी को काफी पसंद आया था।

6 कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत

फिल्म राब्ता में कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत एक साथ नजर आए थे। और इस दौरान दोनों के बीच अफेयर की खबर भी सामने आई थी, जिसे बाद में एक्ट्रेस ने सिर्फ अफवाह बताया था। उनकी मौत के बाद कृति ने काफी वक्त तक चुप्पी साधे रखी थी। ऐसा करने के पीछे कृति ने बताया कि उस वक्त चारों तरफ काफी नेगिटिविटी फैल गई थी, ऐसे में वह उसका हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे, और अक्सर एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते थे। हालांकि वह अपने दोस्त को अक्सर मिस करती हैं।

7 पीके के प्रमोशन के दौरान मस्ती करते सुशांत

आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर पीके में सुशांत सिंह राजपूत भी अहम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में उनका किरदार लोगों को खूब पसंद आया था। सुशांत की ये तस्वीर प्रमोशन के दौरन की है, तब उनके साथ अंकिता लोखंडे भी नजर आई थीं। तुरही बजाते हुए सुशांत इस तस्वीर में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

8 प्रमोशन में जीत लेते थे लोगों का दिल

काम में सीरियस रहने के अलावा सुशांत काफी मस्ती भी करते थे। अक्सर उन्हें फिल्म प्रमोशन के दौरान ऐसा करते देखा गया था। उनका चुलबुला अंदाज और एनर्जी देखने के बाद कोई उनके साथ डांस करने से खुद को रोक नहीं पाता था। सुशांत और कृति की यह तस्वीर राब्ता के प्रमोशन के दौरान की है, जहां एक्टर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

 

9 असली धोनी और फिल्मी धोनी की जोड़ी

बायोपिक फिल्म एमएसडी द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह राजपूत महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, और इस फिल्म के बाद एक्टर स्टार बन गए थे। फिल्म की तैयारी के लिए सुशांत धोनी के साथ एक साये की तरह रहते थे और इसका फायदा उन्हें मिला भी। फिल्म में अपने किरदार में जान डालने के लिए उन्होंने जान लगा दी थी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के साथ महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आए थे, इस दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिली थी।

Sushant Singh Rajput Sushant Singh Rajput Death Ankita Lokhande Kriti Sanon Bollywood Actor