कौन है 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' की नई अंजली भाभी? जानें उनके बारे में कुछ खास बातें

'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' में अंजली भाभी का किरदार अब सुनैना फौजदार निभाएंगी। आइए इससे जुड़ी खास बातों के बारे में जानें।
Pooja Sinha

टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को 12 साल पूरे हो गए हैं। इस सीरियल की शूटिंग कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू हो गई है और नए एपिसोड लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। सभी को गुदगुदाने वाले शो का हर किरदार अपने आप में खास है और आए दिन इनसे जुड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। अब इससे जुड़े कई फेमस एक्टर्स ने शो छोड़ने का फैसला किया है। बीते दिनों रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभाने वाले एक्‍टर ने शो छोड़ दिया था और अब इस शो की अंजली भाभी यानि नेहा मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है। वह इस सीरियल में तारक मेहता की पत्नी अंजली मेहता के किरदार में नजर आती थीं। नेहा का इस शो को छोड़ने का कारण पर्सनल है। उन्होंने इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है। इस सीरियल में नेहा की जगह एक्ट्रेस सुनैना फौजदार नजर आने वाली हैं। सुनैना कौन हैं, आइए इनके बारे में कुछ खास बातें जानें।  

1 टीवी की फेमस एक्‍ट्रेस हैं सुनैना

34 साल की सुनैना फौजदार एक फेमस इंडियन टीवी एक्‍ट्रेस हैं। उन्होंने स्टार प्लस के फेमस शो 'संतान' के साथ अपना टेलीविजन डेब्यू किया था। 

10 अंजली के रूप में कैसे दिखेंगी सुनैना?

खबरों की माने तो सुनैना ने पहले ही शो की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस अब से शो में तारक मेहता की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। यह देखा जाना बाकी है कि वह फेमस सिटकॉम में अंजली के रूप में कैसे दिखेंगी। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

2 अनुभव का धन

सुनैना को टीवी के कई सीरियल्‍स जैसे राजा की आएगी बारात, रहना है तेरी पलकों की छांव में, लागी तुझसे लगन, हम हैं लाइफ, क़ुबूल है, फीयर फाइल्‍स: डर की सच्ची तस्‍वीर, सीआईडी, सावधान इंडिया, महासागर, आहट, एक रिश्ता साझेदारी का, संतान और बेलन वाली बहू में पहले भी देखा जा चुका है। उनके सीरियल्‍स में काम करने की लिस्‍ट काफी लंबी है। 

3 सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

सुनैना टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने एक्टिंग के दम पर काफी सफलता हासिल की है और करीब 12 साल से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। अपने टीवी करियर के साथ ही अपनी फोटोज को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। 

4 फिट और फैब

जिस तरह अंजली भाभी शो में फिटनेस फ्रीक दिखाई देती हैं, उसी तरह सुनैना भी अपनी हेल्‍थ का वैसे ही ख्‍याल रखती हैं। एक्‍ट्रेस की फिजिकल फिटनेस उनके किरदार की जरूरतों से मेल खाती है। वह इसमें फिट और फैब लग रही हैं। 

5 स्‍टाइलिश है सुनैना

सोशल मीडिया पर सुनैना की फोटोज को देखकर ऐसा लगता है कि उन्‍हें तरह-तरह की ड्रेसेस पहनना बहुत पसंद है। उनके आउटफिट, स्टाइलिश एक्सेसरीज़ और ब्राइट लिप कलर्स को देखकर कहा जा सकता है कि सुनैना इस शो की सबसे ब्यूटीफुल और हॉट माने जाने वाली बबीता अय्यर से भी ज्यादा हॉट और बोल्ड हैं।

6 सुंदर दिखती हैं एक्‍ट्रेस

एक्‍ट्रेस की विशेषताएं पिछली अंजली भाभी उर्फ नेहा मेहता से बहुत मिलती हैं। वह नेहा की तरह काफी सुंदर और फिट दिखती हैं।

7 एक्सपेरिमेंट करने में नहीं हिचकिचाती

हालांकि हमें ऑन-स्क्रीन सुनैना को एक्सपेरिमेंट करते हुए देखने का मौका नहीं मिल रहा है लेकिन सुनैना निश्चित रूप से वास्तविक जीवन में ऐसा करने से कतराती नहीं हैं। ऐसा उनकी इंस्‍टाग्राम की फोटोज को देखकर कहा जा सकता है। 

 

8 बड़ा अवसर

यह शो सुनैना के लिए सफलता की टिकट बन सकता है क्योंकि ज्यादातर लोग इसे पसंद करते हैं और इसकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। इसी कारण से शो ने रेटिंग चार्ट पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है।

9 दर्शकों की स्‍वीकृति

नेहा ने किस कारण से शो छोड़ दिया है इस बात की जानकारी अभी किसी को भी नहीं है। लेकिन सुनैना द्वारा अंजली के किरदार को दर्शकों द्वारा स्वीकार किए जाने में कुछ समय लग सकता है क्‍योंकि सभी ने नेहा को इतने लंबे समय तक एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा और सराहा है। 

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah TV actress TV serial Sunayana Fozdar