बिग बॉस सीजन-13 को खत्म हुए लगभग 2 वर्ष बीत चुके हैं, मगर इस सीजन को आज भी लोग याद करते हैं क्योंकि इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल थे। बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाला सीजन भी यही था। इस सीजन के खत्म होने के बाद भी लोगों में सिद्धार्थ और शहनाज को साथ देखने का क्रेज था। मगर 2 सितंबर 2021 को एक चौंकाने वाली खबर ने सभी का दिल तोड़ दिया।
सिद्धार्थ शुक्ला अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। सिद्धार्थ शुक्ला बेशक आज हमारे बीच में नहीं हैं, मगर उनके फैन आज भी उन्हें भूले नहीं हैं। सिद्धार्थ के जाने के बाद सोशल मीडिया में आज भी उनके नाम की चर्चा रहती है और बिग बॉस में बिताए गए उनके अच्छे पलों की तस्वीरें और वीडियो नजर आते रहते हैं।
12 दिसंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी है। इस अवसर पर हम आपको सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस हाउस में बिताए गए कुछ बेस्ट मोमेंट्स की तस्वीरें दिखाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ के बाद शहनाज गिल का पहला सोशल पोस्ट, झलक रहा है प्यार