टीन्‍स के साथ परिवार में होने वाला यौन शोषण

टीनएज में सेक्शुअल हैरेस्टमेंट अगर परिवार की तरफ से हो तो ये बहुत भारी पड़ता है। जानिए इसका प्रभाव क्या होता है। 

Shruti Dixit

टीन्‍स के साथ यौन शोषण के मामलों की खबर आए दिन पढ़ने और सुनने को मिलती रहती हैं। मगर क्‍या आपको पता है इनमें से ज्‍यादारत केस में टीन्‍स के साथ यौन शोषण परिवार के ही किसी सदस्‍य द्वारा किया गया होता है। इस स्थिती में पीड़ित का साथ देने की जगह अभिभावक उसे हतोत्साहित करते हैं। मगर ऐसे मामलों में घरवालों को टीन्‍स का साथ देना चाहिए, साथ उन्‍हें गुड और बैड टच की जानकारी देनी चाहिए। इस वीडियो को देखें और जानें की यौन शोषण से पीड़ित टीन्‍स के साथ परिवार वालों को कैसा बर्ताव करना चाहिए।