महिलाओं के साथ अंजान शहर और जगह पर रहना पुरुषों के मुकाबले थोड़ा टफ होता है। इसलिए आप अगर अपने लिए किसी ऐसे शहर में घर तलाश रही हैं जहां से आप परिचित नहीं हैं तो कुछ खास बातों का ध्‍यान जरूर रखें।
Updated:- 2018-07-26, 12:17 IST
आजकल की लाइफस्टाइल ही ऐसी है कि लोगों को काम के सिलसिले में अपने शहर और घर से दूर कहीं दूसरे शहर और घर में रहना पड़ता है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। मगर महिलाओं के साथ अंजान शहर और जगह पर रहना पुरुषों के मुकाबले थोड़ा टफ होता है। इसलिए आप अगर अपने लिए किसी ऐसे शहर में घर तलाश रही हैं जहां से आप परिचित नहीं हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें।
आप घर ऐसी ही जगह तलाशें जहां का माहौल अच्छा हो। इसके लिए आपको पहले अच्छी तरह से उस शहर की सोसाइटियों और कालोनियों के बारे में जानना होगा। इस बात का खास ख्याल रखें कि जिस सोसाइटी या कालोनी में आप घर ले रही हैं वहां महिलाओं के लिए माहौल कैसा है।
घर ऐसी जगह लें जहां पर यातायात के साधनों की अच्छी व्सवस्था हो। अगर आपको देर रात ट्रैवल करना पड़े तो ऐसा न हो की आपको जाने के लिए कोई यातायात का साधन ही न मिले।
बड़े शहरों में अक्सर देखा जाता है कि बहार से आए लोगों के साथ रेंट को लेकर बहुत चिकचिक होती है। अपने मकान मालिक से पहले ही क्लीयर कर लें की रेंट किस तरह से देना है, कितना देना और उसमें कौन-कौन सी चीजें इंक्लूड होंगी। अगर आपका मकान मालिक कोई रेंट एग्रीमेंट करवा रहा है तो उसे भी ध्यान से पढ़ लें ताकि बाद में आपको कोई दिक्कत न हो।
शुरुआत में जब शहर आपके लिए एकदम नया है तो कोशिश करें कि किसी जानकार के घर के नजदीक ही घर लें। एक बार जब आप जगह को अच्छी तरह समझ लेंगे तब दूर रहने में कोई दिक्कत नहीं है। मगर, शुरुआत में नजदीक ही रहें क्योंकि नया समझ कर लोग आपको ठग सकते हैं और आप परेशानी में भी पड़ सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।