herzindagi

ओशो की प्रेमिका रही कंट्रोवर्शियल 'मां आनंद शीला' ने खोले अपनी जिंदगी के राज, HerZindagi के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत

ओशो की प्रेमिका रही 'मां शीला' ने HerZindagi के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम राज खोले, देखिए ये दिलचस्प वीडियो।

Saudamini Pandey

Updated:- 2019-11-01, 13:43 IST

ओशो की सेक्रेटरी रहीं 'मां आनंद शीला' की लाइफ कई कंट्रोवर्सीज से घिरी रही है। एक समय में ओशो की भरोसेमंद रहीं शीला को ओशो के कम्यून का विस्तार करने और उसे मजबूती देने में महत्वपूर्ण माना जाता है। अपनी यंग एज से ही शीला बहुत महत्वाकांक्षी रही। नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज Wild Wild Country में उनका किरदार को प्रमुखता से दिखाया गया था। शीला पर आरोप लगे कि ओशो के आश्रम में रहते हुए उन्होंने खुद को शक्तिशाली बनाने के लिए गलत रास्ते का सहारा लिया और ओशो के विश्वासपात्रों को दरकिनार करने के लिए हर संभव तरीका अपनाया। शीला पर ओशो के कम्यून के लोगों के साथ विश्वासघात करने के भी कई आरोप लगे थे। शीला ने सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने के लिए ओशो और उनके विश्वासपात्रों को जहर देने की कोशिश के भी आरोप लगे।

कंट्रोवर्सी से घिरी रही मां शीला की लाइफ

कथित तौर पर ओशो शीला के ‘विश्वासघात’ से काफी नाराज हुए थे और उन्होंने उन पर हत्या की साजिश रचने और उनके कोश से बड़ी रकम लेकर भागने का आरोप लगाया था। शीला पर लगे इन आरोपों में से कुछ आरोप सच साबित हुए और उन्हें 39 महीने जेल में बिताने पड़े थे। लेकिन जेल की सजा काटने के बावजूद शीला ने खुद को कभी दोषी नहीं माना। आज भी शीला ओशो को अपना भगवान मानती हैं। शीला का व्यक्तित्व और उनका आत्मविश्वास महिलाओं को इंप्रेस करता है, लेकिन अपने ऊपर लगे आरोपों को वह जिस तरह से खारिज करती हैं, उससे उनके बारे में जानने की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। शीला के बारे में लोगों के भीतर इसी उत्सुकता को देखते हुए प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म में उनका किरदार निभाने वाली हैं, जिसे ऑस्‍कर पुरस्‍कार विजेता निर्देशक Barry Levinson बना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार करण जौहर और निर्देशक शकुन बत्रा भी ओशो रजनीश पर वेब सीरीज बना रहे हैं। इस फ‍िल्‍म में आलिया भट्ट मां आनंद शीला के किरदार में नजर आएंगी, जबकि आमिर खान ओशो का रोल निभाएंगे। दिलचस्प बात ये है कि शीला का 34 साल बाद भारत आना हुआ। इस दौरान वह करण जौहर से भी मिलीं। अपनी भारत यात्रा के दौरान शीला ने HerZindagi की Content Head मेघा ममगेन से एक्सक्लूसिव बातचीत की और अपने ऊपर लगे आरोपों पर बेबाकी से जवाब भी दिया। अगर आप शीला की लाइफ से जुड़े दिलचस्प पहलुओं के बारे में जानना चाहती हैं तो देखना ना भूलें उनका यह खास इंटरव्यू।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

    Osho Rajneesh Lover Personal Secretary Controversial Maa Anand Sheela Talks About Her Life Exclusive Interview With HerZindagi