कोरोना वायरस के चलते साल 2020 सभी लोगों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। इसलिए सभी इस वर्ष के जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और 2021 के स्वागत के लिए सभी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन इसके साथ ही सभी के मन में यह बात को जानने की उत्सुकता है कि आने वाला साल उनके लिए कैसा रहेगा, क्योंकि नया साल सभी के लिए उम्मीदों से भरा हो। हर किसी की इच्छा होती है कि नए साल में उसके सारे काम पूरे हो, सेहत ठीक रहे और गृहस्थ जीवन भी अच्छा रहे। अंक शास्त्र से आप अपने आने वाले कल के बारे और जीवन में होने वाली घटनाओं और उनसे आपके करियर से लेकर लव लाइफ और हेल्थ तक पर पड़ने वाले प्रभावों के बारें में जान सकते हैं।
अगर आपके मन में भी यहीं सवाल हैं कि क्या 2021 आपके जीवन में कुछ पॉजिटीव बदलाव लाएगा? क्या आपको काम के अधिक अवसर मिलेंगे? आपकी लव लाइफ और हेल्थ कैसी रहेगी? तो अपना जन्म अंक देखें और आने वाले वर्ष की भविष्यवाणी पढ़ें। इस आर्टिकल के माध्यम से सेलिब्रिटी न्यूमेरोलॉजिस्ट और टैरो कार्ड रीडर, मनीष मालवीय ने अंक विज्ञान की भविष्यवाणी हमारे साथ शेयर की है।