तैमूर अली खान से शमीशा शेट्टी कूंद्रा तक, देखिए स्टार किड्स पहली तस्वीरें जो हो गई थीं वायरल

तैमूर, इनाया, आराध्या, मीशा और अन्य स्टार किड्स की पहली तस्वीरें क्या आपने देखी हैं। ये तस्वीरें काफी वायरल हो चुकी हैं और आज भी लोकप्रिय हैं।
Shruti Dixit

स्टार किड्स को लेकर हमेशा बहुत सारी बातें होती रहती हैं, लेकिन स्टार किड्स की फैन फॉलोविंग कभी कम नहीं होती। तैमूर, मीशा, समीशा, निशा, अगस्त्य आदि स्टार किड्स की तस्वीरें उनके फैन्स बहुत पसंद भी करते हैं और उसे शेयर भी करते हैं। लेकिन इन स्टार किड्स के पैदा होते ही उनकी तस्वीरें सामने नहीं आतीं, उनके माता-पिता काफी समय लेते हैं उनकी तस्वीरें शेयर करने के लिए। 

हम आपको आज दिखाते हैं स्टार किड्स की वो तस्वीरें जो सबसे पहले सामने आई थीं और इन स्टार किड्स की तस्वीरों को उनके फैन्स ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। इस लिस्ट में तैमूर, इनाया, मीशा और ऐसे सभी स्टार किड्स हैं जो अभी से ही सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं। 

1 तैमूर अली खान-

तैमूर अली खान की सबसे पहली तस्वीर मां करीना के साथ अस्पताल में लेटे हुए आई थी। तैमूर उसी समय से ही लोगों के फेवरेट हो गए थे। हालांकि, तैमूर का नाम जैसे ही लोगों के सामने आया वैसे ही लोगों ने इन्हें वायरल करना शुरू कर दिया था और उनके नाम पर बहुत कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। 

10 आराध्या बच्चन

आराध्या बच्चन को भी उनके परिवार ने कई दिनों तक छुपा कर रखा था और 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर आराध्या को पहली बार सबके सामने लाया गया था। आराध्या बच्चन 16 नवंबर 2011 को पैदा हुई थीं और अब वो 9 साल की हो चुकी हैं। 

11 इनाया नाओमी खेमू

तैमूर की कजिन और सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया का जन्म 29 सितंबर 2017 को हुआ था। इनाया की पहली तस्वीर नवंबर में सामने आई थी। इनाया काफी क्यूट हैं और उनकी और तैमूर की कई तस्वीरें साथ में वायरल होती हैं। इनाया अपने मम्मी-पापा के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर काफी ज्यादा दिखाई देती हैं। 

12 अनायरा शर्मा

कपिल शर्मा और गिन्नी चथरथ की बेटी अनायरा शर्मा 10 दिसंबर 2019 को पैदा हुई थी। अनायरा की पहली तसवीर भी कपिर शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। उसके बाद से लगातार अनायरा की तस्वीरें वायरल होती जाती हैं। 

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

 

2 अगस्त्य पंड्या

अगस्त पंड्या और नताशा का बेटा इसी साल जुलाई में पैदा हुआ है और उसकी पहली तस्वीर अपने पिता हार्दिक पंड्या के साथ ही सामने आई थी। अगस्त्य पंड्या के जन्म को लेकर इंस्टाग्राम पर इस जोड़े ने घोषणा की थी और तब से लेकर अभी तक अगस्त्य की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। 

3 इब्राहिम अली खान

हाल ही में सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के बचपन की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में इब्राहिम और सारा दोनों ही काफी क्यूट लग रहे हैं। दोनों इब्राहिम बस एक नवजात हैं और वो अपनी बहन के साथ लेटे हुए हैं। 

 

4 नोहा और अशर वीबर

सनी लियोनी और डैनियल वीबर के बच्चे नोहा और अशर की तस्वीर भी कुछ इस तरह से इस जोड़े ने शेयर की थी। 2017 में निशा को गोद लेने के बाद 2018 में इस जोड़े ने सरोगेसी से दो बच्चों को जन्म दिया। सनी लियोनी के तीनों बच्चे यानि अशर, नोहा और निशा लगातार सनी के इंस्टाग्राम अकाउंट की शान बने रहते हैं। सनी तीनों बच्चों के साथ बहुत मस्ती करती हैं और उन्हें काफी कुछ नया सिखाती हैं। 

5 मीशा कपूर

शाहिद और मीरा कपूर की बेटी मीशा कपूर अगस्त 2016 को पैदा हुई थी। पहले तो मीशा की तस्वीरों को लेकर शाहिद और मीरा काफी प्रोएक्टिव रहते थे और मीशा की तस्वीरों को शेयर नहीं करते थे, लेकिन अब मीशा लगातार इंस्टाग्राम अकाउंट पर रहती हैं और मीरा अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 

6 ज़ैन कपूर

मीशा कपूर की तरह ही मीरा राजपूत अपने बेटे ज़ैन कपूर को भी बहुत स्टाइलिश तरीके से इंस्टाग्राम स्टार बना रही हैं। ज़ैन सितंबर 2018 को पैदा हुए थे और ज़ैन के पैदा होने के दो महीने बाद यानि नवंबर में उनकी पहली तस्वीरें शेयर की गई थीं। 

7 साफो

कल्की की बेटी साफो फरवरी 2020 को पैदा हुई थी और कल्की ने जल्दी ही इनका इंस्टाग्राम डेब्यू कर दिया था। साफो बहुत ही क्यूट हैं और कल्की और उनके इजराइली ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग की बेटी हैं। कल्की अपनी बेटी के लिए काफी कुछ जेंडर न्यूट्रल माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं। 

8 समीशा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी और राज कूंद्रा की बेटी शमीशा शेट्टी कूंद्रा भी कई दिनों तक लाइमलाइट में तो रहीं, लेकिन उनकी तस्वीर शिल्पा ने शेयर नहीं की। 15 फरवरी 2020 को पैदा हुईं समीशा बहुत ही ज्यादा क्यूट हैं और अभी भी शिल्पा और उनके परिवार वाले बहुत ध्यान रखते हैं कि कहीं समीशा की तस्वीरें वायरल न हो जाएं। 

 

9 यश और रूही जौहर

करण जौहर के ट्विंस यश और रूही जौहर भी सरोगेसी से पैदा हुए थे। फरवरी 2017 में पैदा हुए यश और रूही जौहर की तस्वीरें और वीडियो लगातार करण जौहर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। हालांकि, उनकी पहली तस्वीर अगस्त 2017 में ही सामने आई थीं। 

 
Star Kids Taimur Ali Khan Inaaya Naumi Kemmu Aaradhya Bachchan Karan Johar Misha Kapoor Zain Kapoor Kapil Sharma