Holi 2020: होली आने से पहले ही रंगी मौनी रॉय, वीडियो में देखिए उनके नए गाने की झलक

मौनी रॉय, वरुण शर्मा और सनी सिंह ने हाल ही में होली का एक गाना शूट किया है। देखिए इस गाने की पहली झलक।

Shruti Dixit

होली 2020 आने में है, लेकिन एक्ट्रेस मौनी रॉय तो पहले से ही होली के रंग में रंगी हुई दिख रही हैं। दरअसल, हाल ही में मौनी रॉय ने होली के एक खास गाने की शूटिंग की है जो फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। इसमें मौनी के साथ 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम सनी सिंह और 'फुकरे' फेम वरुण शर्मा मौजूद हैं। इस गाने की शूटिंग के दौरान सभी कलाकारों ने जमकर मस्ती की और इस मस्ती के बाद उन्होंने क्या कहा ये देखिए इस वीडियो में।