मोना सिंह ने इंटरनेशनल वुमन्स डे पर महिलाओं के लिए एक खूबसूरत मैसेज दिया, 'हर महिला को बड़े-बड़े सपने देखने चाहिए, क्योंकि वे सपने देखेंगे, तभी उनके लिए मेहनत करेंगी और कामयाब होंगी।
Updated:- 2019-03-07, 19:33 IST
बॉलीवुड और टीवी दोनों जगह जबरदस्त तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकीं मोना सिंह बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। थ्री इडियट्स में अपने यादगार रोल के लिए मशहूर मोना सिंह अपनी जिंदगी खुलकर जीने में यकीन रखती हैं। #Internationalwomensday के लिए मोना सिंह ने HerZindagi से खास बातचीत की। आइए जानें मोना से हुई बातचीत के कुछ अहम हिस्से-
भारतीय समाज में शादीशुदा मर्द की जिंदगी में आने वाली 'सेकेंड वुमन' के लिए काफी स्ट्रॉन्ग रिएक्शन देखने को मिलते हैं। चाहें वह सिल्वर स्क्रीन की बात हो या फिर रियल लाइफ, हर जगह सेकेंड वुमन के लिए नेगेटिव रिएक्शन देखने को मिलते हैं। पुरुष की जिंदगी में आने वाली दूसरी महिला को घर तोड़ने वाला करार दिया जाता है, लेकिन मोना सिंह इसे एक नए नजरिए के साथ पेश कर रही हैं। इस किरदार के बारे में मोना ने बताया, 'यह घर तोड़ने वाली औरत नहीं है, इसे महज उस शख्स से प्यार हो गया है, जो शादीशुदा है। ऐसा इंसान जो अनन्या के पास आता है और कहता है कि उसकी शादीशुदा जिंदगी खत्म हो गई है और इसके बाद उसकी लव लाइफ आगे बढ़ती है।'
मोना सिंह सही मायने में एक एक्सपेरिमेंटल एक्टर हैं। मोना ने 'जस्सी जैसी कोई नहीं' के जरिए एक आम लड़की की कहानी को इमोशनल तरीके से दर्शकों के सामने रखा था। इसके बाद मोना कई तरह के किरदारों में नजर आईं, लेकिन मोना अभी भी नए-नए किरदारों को करने के लिए काफी एक्साइटेड फील करती हैं। मोना बताती हैं, 'मैंने पुलिस का रोल नहीं किया है, मैं एफबीआई एजेंट नहीं बनी हूं। सीरियल किलर नहीं बनी हूं। मैं ऐसे हर किरदार निभाऊंगी।'
मोना सिंह ने वुमन्स डे पर महिलाओं के लिए एक खूबसूरत मैसेज दिया है। मोना सिंह ने कहा, 'हर महिला को बड़े-बड़े सपने देखने चाहिए, क्योंकि वे सपने देखेंगे, तभी उनके लिए मेहनत करेंगी। और जब मेहनत होगी तो कामयाबी भी मिल जाएगी, पैसे भी आ जाएंगे।'
महिलाएं अक्सर घर-परिवार के लिए इतनी डेडिकेटेड रहती हैं कि वे अपनी जरूरतों के बारे में खुलकर नहीं कहतीं, खुद को खुश करने वाली चीजों पर ज्यादा काम नहीं करतीं। लेकिन मोना सिंह का मानना है कि खुद का खयाल रखना बेहद जरूरी है। मोना ने इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर महिलाओं को इंस्पायर करते हुए कहा, 'महिलाओं को सबसे पहले खुद के बारे में सोचना चाहिए। आप किसी से कम नहीं हैं। अपनी तुलना पुरुषों से नहीं करें, आप उनके बराबर नहीं हैं, उनसे बढ़कर हैं। खुद से प्यार करें। ऐसी चीजें करें, जो आपको पसंद हैं। अगर आप प्रतिभावान हैं, तो आगे बढ़िए, खुलकर अपना टैलेंट दिखाइए। एक खूबसूरत जिंदगी जिएं।' #Happywomensday
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।