शबाना आजमी हिंदी सिनेमा की मंझी हुई अभिनेत्री हैं जो खुद को हर किरदार के अनुरूप सांचे ढाल लेती हैं। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी सफर में तरह-तरह के रोल किये हैं। वहीं, वो आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं। अगर आप भी शाबाना की सबसे बड़ी फैन हैं? तो इस क्विज को खेलें और जानें कि आप उनके बारे में कितना जानती हैं?