कौन हैं मेहविश हयात, दाऊद इब्राहिम से जोड़ा जा रहा है इनका नाम

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और उनके सुर्खियों में रहने की वजह दाऊद इब्राहिम से जुड़ी हुई है।
Shruti Dixit

भारत के सबसे खतरनाक डॉन और मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट दाऊद इब्राहिम के बारे में तो आप जानते ही होंगे। 1993 मुंबई ब्लास्ट मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम का नाम अब तक कई लोगों के साथ जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद कई सालों से पाकिस्तान में रह रहा है और अभी तक दाऊद को लेकर कोई भी जानकारी स्थाई तौर पर भारत को नहीं सौंपी गई है। इस बार दाऊद इब्राहिम का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल, जब दाऊद भारत में था तब भी उसका नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा जाता था। अब ये मेहविश हयात के साथ जोड़ा जा रहा है। 

 

1 सबसे पहले 2019 में सामने आई थी बात-

ये बात सबसे पहले 2019 में सामने आई थी जब पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस को वहां का सबसे बड़ा सिविलियन अवॉर्ड 'तमगा-ए-इम्तिआज़' दिया गया था। इस एक्ट्रेस का नाम था मेहविश हयात। 

2 कई टीवी सीरीज और फिल्मों में किया है काम-

मेहविश हयात ने कई पाकिस्तानी टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। उनका करियर 2010 में शुरू हुआ था और अब वो पाकिस्तानी मीडिया में छाई रहती हैं। 

 

3 दाऊद से 27 साल छोटी हैं मेहविश-

मेहविश की उम्र 37 साल है और दाऊद की उम्र 64 साल। मेहविश दाऊद से 27 साल छोटी हैं और अब वो लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। 

 

4 फिल्में फाइनेंस करने का आरोप-

दाऊद इब्राहिम पर पहले भी ये आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने भारतीय फिल्में फाइनेंस की हैं, लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि मेहविश हयात की फिल्में फाइनेंस करवाने के पीछे भी दाऊद इब्राहिम का हाथ है। 

5 'तमगा-ए-इम्तिआज़' पर उठे थे सवाल-

मेहविश हयात को पाकिस्तानी मेडल मिलने पर कई सवाल खड़े किए गए थे। एक वेब पोर्टल ने ये खबर भी छापी थी कि मेहविश को ये अवॉर्ड इसलिए दिया गया है क्योंकि वो कराची के एक ताकतवर व्यक्ति के काफी करीब हैं और कराची का ये व्यक्ति रूलिंग पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ का खास है। 

6 मेहविश ने बताया साजिश-

मेहविश ने हमेशा इस बात को साजिश बताया और अब जब कि दोबारा उनका नाम ऐसे दाऊद से जोड़ा जा रहा है तो भी उन्होंने इसे साजिश ही बताया है। 

 

7 आइटम नंबर से शुरू किया था अपना करियर-

मेहविश हयात ने अपना करियर पाकिस्तानी आइटम नंबर से शुरू किया था। वो एक सिंगिंग स्टार भी हैं और उन्होंने कई शो होस्ट भी किए हैं। कुल मिलाकर वो परफेक्ट एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं। 

8 पूरा परिवार है पाकिस्तानी फिल्मों से जुड़ा-

मेहविश हयात की मां रुकसार हयात पाकिस्तानी टीवी की एक्ट्रेस रह चुकी हैं। वो 1980 के दौर से ही एक्टिव हैं। परिवार में दोनों भाई, भाभी आदि सभी फिल्मों से जुड़े हुए हैं और ऐसे में किसी से कनेक्शन जुड़ना आम बात है। 

9 दाऊद को लेकर किया इंकार-

मेहविश हयात ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि उनपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं और अगर उन्हें अगली बार किसी से जोड़ना है तो लियोनार्डो डि केप्रियो से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा है कि वो कश्मीर में हो रही गतिविधियों के खिलाफ आवाज़ उठाती रहेंगी भले ही उनपर कोई भी आरोप लगाया जाए। 

मेहविश हयात ने तो इस बात से इंकार किया है, लेकिन रिपोर्ट्स कुछ और ही कह रही हैं। बहरहाल क्या सच है ये तो वो ही जानें, लेकिन वो इसके बाद फेमस जरूर होती जा रही हैं। 

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

pakistan TV actress mehwish hayat dawood ibrahim Controversy