बॉलीवुड में कपूर सिस्टर्स यानी करिश्मा कपूर और करीना कपूर के बीच की बॉडिंग किसी से छुपी नहीं है। दोनों बहनों में जितना एक दूसरे के लिए प्यार है वह एक आम बहनों के लिए एक मिसाल बन चुका है। आपको बता दें कि करिश्मा कपूर बहन करीना से 6 साल बड़ी हैं। मगर, दोनों के बीच की बॉन्डिंग एक दोस्त जैसी है। करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड भले ही अमृता अरोड़ा हों मगर, करिश्मा के लिए तो उनकी छोटी बहन करीना ही उनकी सबसे अच्छी दोस्त है। एक पुराने इंटरव्यू में जब करिश्मा से उनकी बहन करीना का उनके जीवन में महत्व पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'करीना मेरे लिए वरदान है। हम दोनों ही एक दूसरे के बहुत करीब हैं। वह बहन से ज्यादा मेरे लिए दोस्त है।'
करीना भी बहन करिश्मा को कम प्यार नहीं करती हैं। करिश्मा बहन करीना की गर्ल्स गैंग का एक मुख्य हिस्सा हैं। करीना अपने सरे सीक्रेट्स करिश्मा से जरूर शेयर करती हैं। फिर चाहे सैफ अली खान से अफेयर की बात हो या फिर कोई दूसरी पर्सनल बात। वैसे तो दोनों के प्यार की झलक तस्वीरों में या फिर किसी ईवेंट में दिख ही जाती है। मगर, आज हम आपको करीना और करिश्मा के बचपन की कुछ तस्वीरें दिखाएंगे। इन तस्वीरों में आप दोनों के बीच के स्पेशल बॉन्ड को देख पाएंगे।
All Image Credit:Pinterest