बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इनदिन लगातार सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने अभिनय से ना सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया है बल्कि इंडस्ट्री में एक अलग छाप भी छोड़ी है। हाल ही में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें कि यह चौथी बार है, जब उन्हें नेशनल अवार्ड से नवाजा गया हो। वहीं कंगना रनौत के अलावा इस बार कई बॉलीवुड सेलेब्स को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है।
बता दें कि कंगना रनौत से पहले कई अभिनेत्रियों को नेशनल अवार्ड मिल चुका है। इस लिस्ट में सिर्फ हिंदी सिनेमा की ही नहीं बल्कि तमिल और तेलुगू फिल्म की इंडस्ट्री की भी अभिनेत्रियां शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इन एक्ट्रेसेस को कब और किस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड मिला।