वैलेंटाइन डे के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आप इस दिन और वैलेंटाइन वीक के बारे में सब कुछ जानती हैं? दीजिए इन सवालों के जवाब और टेस्ट करें अपना नॉलेज।
Question 1 of 1010% Complete
Q1. सेंट (संत) वैलेंटाइन जिनके नाम पर वैलेंटाइन डे मनाया जाता था वो किस देश के थे?
Q2. वैलेंटाइन डे के लिए सबसे पहला हार्ट शेप का चॉकलेट बॉक्स रिचर्ड कैडबरी (कैडबरी कंपनी के मालिक के बेटे) ने कब बनाया था?
Q3. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत किस दिन से होती है?
Q4. हर साल वैलेंटाइन डे पर लगभग कितने ग्रीटिंग कार्ड दिए जाते हैं?
Q5. 1400 में भेजा गया सबसे पुराना वैलेंटाइन डे लेटर कहां मौजूद है?
Q6. वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन बाद यानी 15 फरवरी को कौन सा दिन मनाया जाता है?
Q7. इसमें से किस देश ने वैलेंटाइन डे बैन कर रखा है?
Q8. इनमें से किस देश में वैलेंटाइन डे 14 फरवरी से शुरू होकर 14 अप्रैल तक रहता है?
Q9. इसमें से किस देश में वैलेंटाइन्स डे के दिन महिलाओं को चॉकलेट देना अनिवार्य है?
Q10. वैलेंटाइन्स डे को इंग्लैंड में कब आधिकारिक तौर पर छुट्टी के रूप में डिक्लेयर किया गया था?