मां दुर्गा की कितनी बड़ी भक्त है, नवरात्रि से जुड़ी ये क्विज खेलें और जानें
इस साल हिन्दुओं का पारंपरिक त्योहार नवरात्रि 29 सितंबर से शुरु हो रहे है। नौ दिन चलने वाली नवरात्रि के दौरान दुर्गा मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। आप माता की कितनी बड़ी भक्त हैं, नवरात्रि की इस क्विज को खेलें और जानें।