बॉलीवुड एक्टर राणा दग्गुबाती और एंटरप्रेन्योर मिहिका बजाज शनिवार को हैदराबाद के रामनायडू स्टूडियो में शादी के बंधन में बंध गए हैं। राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज को हमारी तरफ से शादी की बहुत-बहुत बधाई। जी हां इस साल की मोस्ट अवेटेड शादियों में साउथ इंडियन स्टार राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी भी शामिल थी। ये दोनों परिणय सूत्र में बंध गए हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच हुई वेडिंग सेरेमनी में दोनों के परिवार के लोग और काफी करीबी दोस्त शामिल थे। उपस्थित सितारों में वेंकेटेश, समान्था अन्निकेनी, अल्लू अर्जुन, नागा चैतन्य, राम चरण आदि शामिल थे।
Inside Pics: राणा दग्गुबाती-मिहिका बजाज की ब्यूटीफुल वेडिंग सेरेमनी
- Pooja Sinha
- Editorial
- Updated - 10 Aug 2020, 13:08 IST
1 खबूसूरत लग रहा था कपल
शादी के दौरान कपल काफी खबूसूरत लगा रहा था। राणा दग्गुबाती ने ऑफ-व्हाइट धोती-कुर्ता पहना हुआ था और दुल्हन यानि मिहिका ने क्रीम और गोल्डन कलर का लहंगा-चोली रेड कलर के दुपट्टे के साथ पहना हुआ था। मिहिका बजाज बंटी और सुरेश बजाज की बेटी है। वह हैदराबाद के एक प्रसिद्ध व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। राणा की खूबसूरत दुल्हन की चर्चा चारों ओर है। आइए राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की वेडिंग सेरेमनी की कुछ ब्यूटीफुल इनसाइड तस्वीरें देखते हैं।
2 वेडिंग सेरेमनी
बाहुबली एक्टर राणा दग्गुबाती ने इस साल मई में मिहिका को प्रपोज किया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी रोका सेरेमनी की तस्वीरों के साथ अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी थी। अब सभी सेरेमनी के बाद, राणा और मिहिका ने 8 अगस्त 2020 को शादी कर ली है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं और हमें यकीन है कि आप सभी को बहुत पसंद आ रही हैं। खैर, हम आपको राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए ले जा रहे हैं।
3 हाथ पकड़कर लिए फेरे
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी का खूबसूरत मंडप लगाया गया। राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज इस तस्वीर में रोमांटिक अदांज में एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए फेरे लेते नजर आ रहे हैं। उनके अलावा इनके माता पिता भी नजर आ रहे हैं।
4 परंपराओं के अनुसार हुई शादी
राणा-मिहिका की शादी तेलुगु और मारवाड़ी परंपरा से हुई। मिहिका की मां बंटी बजाज, कर्सला ज्वेलरी ब्रांड की डायरेक्टर और क्रिएटिव हेड हैं। उन्होंने शादी का डेकोरेशन किया था।
View this post on InstagramA post shared by Weddingz.in (@weddingz.in) onAug 8, 2020 at 11:00pm PDT
5 शादी का लहंगा
मिहिका बजाज ने अपनी शादी के सभी लुक्स और ड्रेसेस पर काफी मेहनत की थी। शादी के दिन वह बिल्कुल ट्रेडिशनल दुल्हन की तरह तैयार हुई थी। शादी के जोड़े में मिहिका बिल्कुल परी की तरह लग रही थी। उनके ब्राइडल ड्रेस पर सभी का ध्यान खींचा चला गया। लेकिन क्या आप जानती हैं कि राणा दग्गुबाती की दुल्हन बनने के लिए मिहिका ने जिस लहंगे को चुना, इसे तैयार करने में बनाने वालों के पसीने छूट गए थे। उनका लहंगा तैयार करने में निर्माताओं को 10,000 घंटे यानी करीब सवा साल लग गया था।
6 हल्दी की रस्में
हल्दी की रस्मों के दौरान जहां मिहीका बजाज देसी अंदाज में बहुत खूबसूरत लग रही थी और राणा दग्गुबाती एकदम ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आए। फैंस मिहिका बजाज के इस लुक की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by The ShaadiSwag 💞 (@theshaadiswag) onAug 6, 2020 at 10:59pm PDT
7 भात की रस्में
कुछ समय पहले ही मिहिका बजाज ने अपनी शादी की भात की रस्म को पूरा किया था। इस दौरान मिहिका बजाज बड़े ही खूबसूरत आउटफिट में नजर आईं। लेकिन आपका यह जानकार हैरानी होगी कि भात की रस्म में मिहिका बजाज अपनी मां की शादी का लहंगा पहने नजर आई थीं। इस बात की जानकारी खुद उनकी मां ने सोशल मीडिया पर बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए दी है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ''भात की रस्म के लिए मिहिका बजाज ने मेरी शादी का जोड़ा पहना है। इस तस्वीर को देखकर मैं बहुत इमोशनल हो रही हूं और लग रहा है कि अब मेरी बेटी वाकई में काफी बड़ी हो गई है।''
8 मेहंदी की रस्में
हल्दी की रस्मों के बाद राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज मेहंदी की रस्मों को निभाते नजर आए। मेहंदी की रस्मों के दौरान दोनों ने अपने अंदाज से फैन्स का दिल जीत लिया है। इस तस्वीर में राणा दग्गुबाती मेहंदी लगवा रही मिहिका बजाज के साथ बैठे नजर आए। तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही है।
9 मेहंदी फ्लॉन्ट करते आईं नजर
रस्मों के दौरान मिहिका बजाज कैमरे के आगे अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उन्होंने राणा दग्गुबाती के नाम की मेहंदी अपने हाथों में रचाई हुई है। तस्वीर में मिहिका बजाज मारवाड़ी अंदाज में पोज देती नजर आ रहीं हैं और किसी राजकुमारी की तरह लग रही हैं। मेहंदी लगवाने के बाद उन्होंने शानदार फोटोशूट करवाया था। बाकी दुल्हनों से बिलकुल अलग, मिहिका ने अपनी शादी के लिए सफ़ेद रंग का चूड़ा पसंद किया जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है।इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।