herzindagi

माधुरी को मिली थी 'हम आपके हैं कौन' के लिए सबसे ज्यादा सैलरी, देखें शूटिंग के समय की तस्वीरें

'हम आपके हैं कौन' भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है। ये वो फिल्म है जिसने इतिहास रच दिया था। पहली भारतीय फिल्म जिसने पूरी दुनिया में दो बिलियन रुपए का कारोबार किया था। इसी फिल्म ने भारतीय सिनेमा को नया रूप दिया और मार-धाड़ वाली फिल्मों के विपरीत कुछ नई कहानियां सामने आईं। हालांकि, ये फिल्म भी राजश्री प्रोडक्शन्स द्वारा बनाई गई 'नदिया के पार' का मॉर्डन रूप थी, लेकिन इसकी कमाई काफी ज्यादा थी। 'हम आपके हैं कौन' फिल्म ने 26 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर माधुरी दीक्षित ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई 'हम आपके हैं कौन' से जुड़ी कुछ खास तस्वीरों के साथ हम आपको बताने जा रहे हैं इस फिल्म के कुछ फैक्ट्स। 

Shruti Dixit

Editorial

Updated:- 05 Aug 2020, 16:08 IST

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म-

Create Image :

'हम आपके हैं कौन' उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। इसकी रिलीज के पहले ही साल में इसने 10.95 करोड़ का कारोबार कर लिया था। इस फिल्म ने कुल 2.5 बिलियन (25 करोड़) रुपए का कारोबार वर्ल्ड वाइड कर लिया था। ये दो साल में हुई कमाई थी जो उस समय के हिसाब से बहुत ज्यादा थी। 

 

इस फिल्म ने बदल दी करण जौहर की जिंदगी-

Create Image :

फिल्ममेकर करण जौहर ने कहा था कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी। 'हम आपके हैं कौन' देखने के बाद करण जौहर को ये अहसास हुआ कि भारतीय सिनेमा में क्या संस्कार, कल्चर, रोमांस है। इस फिल्म को देखने के बाद ही करण ने फिल्ममेकर बनने का फैसला किया। 

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि 'हम आपके हैं कौन' कितनी अनोखी फिल्म है और ये पिछले 26 सालों से कैसे लोगों के दिलों पर राज करती आई है। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

'दीदी तेरा देवर' असल में इस गाने से लिया गया था-

Create Image :

उस समय शादियों में बजने वाला सबसे फेमस गाना था 'दीदी तेरा देवर' असल में पंजाबी गाने 'सारे नाबियां' से इंस्पायर्ड था। ओरिजनल गाना उस्ताद नुसरत फतेह अली खान ने गाया था। 'हम आपके हैं कौन' में 14 गाने थे और ये सभी बहुत फेमस थे। उस समय का टॉप सेलिंग एल्बम इसी फिल्मों के गानों से बना था। 

 

एम एफ हुसैन को हो गया था माधुरी से प्यार-

Create Image :

IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक पेंटर एम एफ हुसैन ने इस फिल्म को 85 बार देखा था और उसका कारण थीं माधुरी। हुसैन को लगता था कि माधुरी इससे ज्यादा सुंदर किसी फिल्म में नहीं लगी हैं। हुसैन को माधुरी इतनी पसंद आ गई थीं कि उन्होंने अपना फिल्मी डेब्यू किया और माधुरी के साथ फिल्म 'गजगामिनी' बनाई। हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन माधुरी के लिए हुसैन का लगाव नहीं। उन्होंने माधुरी की कई पेंटिंग्स भी बनाई थीं। 

52 हफ्तों तक लगातार रही थी थिएटर में-

Create Image :

'हम आपके हैं कौन' फिल्म ने कई हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और ये लगातार 52 हफ्तों तक कई थिएटर्स में लगी रही थी। साल 1994 सिर्फ इसी फिल्म के नाम समर्पित हो गया था। 

माधुरी को मिली थी सबसे ज्यादा सैलरी-

Create Image :

उस वक्त माधुरी को सबसे ज्यादा सैलरी मिली थी। उन्हें 2.7 करोड़ रुपए (27,535,729) बतौर सैलरी उस वक्त दी गई थी। 1990 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिरोइन माधुरी बन गई थीं। माधुरी को उस वक्त सलमान खान से भी ज्यादा पैसे मिले थे। यकीनन ये अपने आप में एक रिकॉर्ड था। 

 

आमिर खान को मिला था प्रेम का रोल-

Create Image :

सलमान खान से पहले माधुरी के अपोजिट आमिर खान को कास्ट किया गया था। पर आमिर खान को लगा कि ये स्क्रिप्ट उनके हिसाब से सही नहीं है। फिर ये रोल सलमान खान को चला गया और इस फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। 

फिल्म का टाइटल होता 'धिकताना'

Create Image :

सूरज बड़जात्या के दादाजी और कंपनी के फाउंडर ताराचंद बड़जात्या को 'धिकताना' गाना इतना पसंद आ गया था कि वो इस फिल्म का टाइटल ही 'धिकताना' रखने वाले थे। पर फिर इसे बाद में बदल कर 'हम आपके हैं कौन' कर दिया गया। 

13 फिल्मफेयर नॉमिनेशन और कुल 13 अवॉर्ड-

Create Image :

जिस साल 'हम आपके हैं कौन' रिलीज हुई थी उस साल उसे 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, इसमें से 8 उसे नहीं मिले थे, लेकिन फिर 6 अन्य स्क्रीन अवॉर्ड्स और दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के साथ इस फिल्म के टोटल अवॉर्ड्स की संख्या 13 हो गई थी। 

 

देश में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में शामिल-

Create Image :

'हम आपके हैं कौन' देश में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में शामिल है। अन्य फिल्में हैं 'किस्मत (1943), मदर इंडिया (1957), मुगल-ए-आजम (1960) और शोले (1975)'। इन फिल्मों को भारतीय सिनेमा के बदलाव के तौर पर देखा जाता है। 

 
HAHK@26: Hum Aapke Hain Koun Behind The Scenes Photos Of Madhuri Dixit And Salman Khan Movie Facts | hum aapke hain koun behind the scenes photos of madhuri dixit and salman khan movie facts | Herzindagi