टीवी का सबसे लोकप्रिय सीरीयल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बहुत से लोग देखते हैं। इस शो के हर कैरेक्टर का एक अलग ही अंदाज है और इसलिए हर कोई फेमस भी है। अगर आप भी इसे देखना पसंद करते हैं, तो इस पर बना हमारा यह क्विज खेलें और सही जवाब दें।
Question 1 of 1010% Complete
Q1. चलिए सबसे पहले आसान सवाल, तारक मेहता में जिस सोसाइटी का नाम लिया जाता है उसका क्या नाम है?
Q2. इस तस्वीर में जो दो लोग हैं, वे जेठा लाल के साथ उनकी दुकान में काम करते हैं। इनमें से एक की पिछले साल मृत्यु हो चुकी है। दोनों के नाम बताएं?
Q3. साल 2018 में इनका निधन हार्ट अटैक से हुआ था। यह शो के एक महत्वपूर्ण कैरेक्टर थे, इनका नाम बताएं?
Q4. शो के सदस्यों के बच्चों की सेना का नाम क्या है?
Q5. शो में बापूजी पोपट लाल को किस नाम से पुकारते हैं?
Q6. शो में चालू पांडे के इस लोकप्रिय डायलॉग को कंप्लीट करें, 'हमारा नाम है चालू पांडे....?'
Q7. किसी से न डरने वाले बापूजी को किससे लगता है डर?