बारिश के मौसम में बहुत से कीड़े -मकोड़े घर के आस पास मंडराने लगते हैं। इसमने से कुछ हमें नुक्सान पहुंचाते हैं और कुछ नहीं। लेकिन कुछ ऐसे कीट भी होते हैं जिनके काटने से बड़ों के साथ बच्चों को भी परेशानी होती है। ऐसे ही कीटों में से एक है मधुमक्खी।
मधुमक्खियां कई लोगों के डर की वजह हो सकती है क्योंकि इसके डंक से फैलने वाले संक्रमण से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इसलिए यदि आपके घर के आस-पास या भीतर मधुमक्खियों का प्रवेश होता है, तो उन्हें बिना मारे हुए कुछ घरेलू नुस्खों से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानें क्या हैं वो तरीके।