आपकी बिजी लाइफस्टाइल में कई बार जल्दबाजी में आपसे कुछ गलतियां हो जाती हैं जिससे कपड़ों या घर के अन्य सामानों में स्टेन या धब्बे पद जाते हैं और नयी चीज़ें भी पुरानी नज़र आने लगती हैं। कभी आपकी कार्पेट पर सॉस का गिरना, तो कभी जल्दी में नेल पेंट लगाते समय इसका कपड़ों में लग जाना। यही नहीं किचन में खाना बनाते समय किचन कैबिनेट में तेल के धब्बे जैसे कई तरह के स्टेन हमारी डेली लाइफ का हिस्सा होते हैं।
इन स्टेन को दूर करने के लिए आप कई आसान युक्तियां आजमा सकती हैं। हम आपको कुछ ऐसी ही आसान युक्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप मिनटों में अलग-अलग तरह के स्टेन साफ़ कर सकती हैं।