हिन्दू कैलेंडर के अनुसार साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को यानी कि 26 मई,बुधवार को पड़ेगा । चूंकि ये ग्रहण वैशाख जैसे पवित्र महीने की पूर्णिमा तिथि को पड़ रहा है इस वजह से इसका विशेष महत्त्व है।
जाने माने ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी के अनुसार 26 मई 2021 को वैशाख शुक्ल पूर्णिमा, बुधवार को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण भारतवर्ष में मांद्य स्वरूप में ही दृश्य होगा यह ग्रहण धार्मिक दृष्टि से भारत के पूर्वी सुदूर के राज्यों को छोड़कर कोई ख़ास महत्व नहीं रखता है, अर्थात किसी प्रकार के यम नियम सूतक आदि मान्य नही होंगे।
यद्यपि चंद्रमा की रश्मियां मन्धिम व कलुषित होने के कारण राशियों पर इसका प्रभाव जरूर रहेगा। इस ग्रहण का प्रभाव भारत के पूर्वोत्तर भाग और जापान में अधिकतर रहेगा। आइए जानते हैं कि इस चंद्रग्रहण का किन राशियों पर क्या प्रभाव होने वाला है।