कल अपने-आप को देखा था माँ की आँखों में
ये आईना हमें कभी बूढ़ा नहीं बताता है
-मुनव्वर राना
भारत के फेमस शायर मुनव्वर राना की लिखी इन पंक्तियों से शायद आप भी इत्तेफाक रखती होंगी।
मात्र एक अक्षर के इस शब्द में हर किसी की पूरी दुनिया समाई हुई है, क्योंकि दुनिया में लाने वाली और दुनिया में जीने की राह दिखाने वाली मां ही होती है। मां ही होती है जिसकी ममता हमारे अंदर विश्वास पैदा करती हैं, मां ही हमारी पहली टीचर होती है और मां ही हमारी सबसे अच्छी दोस्त भी होती है। ऐसी बहुत सारी बातें हैं, जो इस शब्द को सुनने के बाद हमारे जहन में आती हैं, मगर सच तो यह है कि मां और मां की ममता को शब्दों में परिभाषित कर पाना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है। मां के त्याग, समर्पण और प्यार दुलार को न केवल बयां करना मुश्किल है बल्कि इसे गहराई से समझ पाने की छमता स्वयं ईश्वर में भी नहीं होती। वैसे तो हर दिन मां का दिन होता है मगर दुनिया भर में हर साल मई के महीने में मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल यह दिन 13 मई को है। इस दिन को आपनी मां के लिए खास बनाने की तैयारियां लगभग हर कोई कर रहा होगा। Herzindagi.com ने ऐसे ही कुछ लोगों से बात की कि वे अपनी मां को किस तरह से डिसक्राइब करना चाहेंगे। पेश हैं बातचीत के कुछ अंश ।
Read More: मां बच्चोंं को तो हमेशा पैंपर करती है मगर मां को पैंपर करना हो तो कैसे किया जाए?
मेरी मम्मी के हाथ का खाना है बैस्ट
‘वैसे तो हर किसी की मां उसके लिए स्पेशल होती हैं, मगर मैं अपनी मम्मी के बारे में यही कहूंगी कि वो सबसे अच्छी हैं। अगर मुझे उनसे कुछ सीखना हो तो मैं चाहूंगी कि मुझे उनके जैसी अच्छी कुकिंग करनी आजाए। मुझे पता है कि उनके बराबर तो शायद मैं कभी अच्छा कुक न कर पाउं मगर 1 परसेंट भी कर पाउंगी तो मेरे लिए वो एक अचीवमेंट होगी। ’
⦁अनु रोहिल्ला
मेरी मम्मी को है मेरी बहुत टेंशन
‘मेरी मम्मी मेरे लिए बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं। टाइम पर खाना खाने से लेकर ऑफिस के बैग में जरूरी सामान रखा है या नहीं रखा है इन सबका ध्यान मुझसे ज्यादा मेरी मम्मी रखती हैं। कभी कभी तो मुझे लगता है मम्मी कुछ ज्यादा ही टेंशन ले रही हैं, मगर फिर मम्मी की इसी आदत पर मुझे उन पर प्यार आ जाता है। हम कितने भी बड़े हो जाएं मां के लिए तो हमेशा बच्चे ही रहेंगे। ’
⦁ईना कोसला
खुश रहो और खुश रखों
‘मेरी मम्मी के अंदर बहुत ज्यादा पेशेंस है। कई बार मूड खराब होने के बाद मैं मम्मी पर गुस्सा करने लगती हूं। मगर मम्मी पूरे दिन सिर्फ हमारे लिए ही सारे काम करती रहती हैं और काम थोड़ा बिगड़ जाए तो हम उन पर गुस्सा भी करने लगते हैं मगर मम्मी कभी कुछ नहीं बोलतीं। वो हमेशा कहती हैं खुश रहोगे तब ही दूसरों को खुश रख पाओगे। ’
⦁अनुराधा गुप्ता
मम्मी की आती है बहुत याद
‘वो लोग बहुत लकी होते हैं जो अपनी मम्मी के पास रहते हैं। मगर तब उन्हें अपनी मां की उतनी कदर नहीं होती जितनी दूर होने पर हो जाती है। मैं अपनी मम्मी से दूर दूसरे शहर में रहते हूं और अब मुझे महसूस होता है कि जब मैं उनके पास रहती थी तो उन्हें कितना तंग करती थी और वो कुछ भी बोले बिना मेरी हर बात मानती थीं। मैं यही कहूंगी की मां के जैसा कोई नहीं हो सकता। आई लव यू मम्मी । ’
⦁गायत्री वर्मा
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें इस लिंक पर: https://goo.gl/fgAA7j
बहुत हार्ड वर्किंग हैं मेरी मम्मी
‘मेरी मां मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम हैं। वो घर तो संभालती ही हैं साथ ही जॉब भी करती हैं। मेरी मां के बारे में सबसे अच्छी बात है कि वो हर काम दिल से करती हैं फिर चाहे घर हो या ऑफिस और इसी लिए उन्हें ऑफिस में भी सब बहुत पसंद करते हैं और घर पर भी। अगर मुझसे कोई पूछे कि मुझे क्या बनना है तो मैं पहले कहुंगी कि मुझे अपनी मां जैसा बनना है और बाद में कुछ और । अगर मैं उनके जैसी एक पर्सेंट भी बन जाउं तो मुझे हर काम में सफलता मिल जाएगी। ’
⦁वैभवी सिन्हा
हर दिन बस उनकी आवाज सुन सकूं
‘आज मैं जो कुछ भी हूं बस अपनी मम्मी की वजह से हूं। अगर मैं कुछ अच्छा करती हूं और मेरी कोई तारीफ करता है तो हर उस तारीफ की वजह मेरी मम्मी हैं। मैं बस चाहती हूं कि दिन की शुरुआत से लेकर दिन के अंत तक मैं हर घंटे हर मिनट हर सेकेंड उनकी आवज सुनती रहूं और ऐसा दिन कभी न आए जब मेरे कानों में उनकी आवाज न सुनाई दें। ’
⦁कीर्ती जीतूरेखा चौहान
मां ने सिखाया है कभी न हार मानना
बच्चे हर चीज मां से ही सीखते हैं और मैने भी अपनी मम्मी से ही सब कुछ सीखा है, मगर मैं कहुंगा कि मेरी मां मेरी ताकत हैं। उन्होंने मुझे सिखाया है कि लाइफ में कितनी ही मुश्किलें आ जाएं मगर कभी हार मत मानों। अपनी मम्मी की सिखाई इस बात को मैं हमेशा याद रखता हूं और यह बात मुझे बहुत ताकत देती है।
⦁अनुपम डबराल
मौका मिलता तो मॉम से शादी कर लेती
‘मेरी कमजोरी और ताकत दोनों ही मेरी मॉम हैं। वो जितनी सेंसेटिव हैं उतनी ही सेंसेबल भी हैं। घूमने फिरने की बात हो या फिर शॉपिंग की उनसे अच्छा पार्टनर मेरे लिए और कोई नहीं है। अगर मुझे मौका मिलता तो मैं उनसे शादी कर लेती क्योंकि मैं उन्हें किसी से शेयर नहीं कर सकती, पापा से भी नहीं। मैं उनकी लाइफ हूं और वो मेरी पूरी दुनिया। आई लव यू मॉम। ’
⦁निकिता भल्ला
मेरी मां है सुपर हीरो
सबके मम्मी बेस्ट होती हैं मगर मेरी मम्मी वर्ल्ड बेस्ट हैं क्योंकि वो मेरे लिए अपनी इतनी बिजी लाइफ में भी टाइम निकालती हैं। ऑफिस जाने से पहले वो मेरे लिए मेरी पसंद का खाना बनाती हैं और मुझे ऑफिस से आने के बाद पढ़ाती हैं। उन्हें कितनी भी तकलीफ हो मगर कभी किसी से कुछ नहीं कहतीं हमेशा मुस्कुरा कर हर काम करती रहती हैं। वो मेरे लिए मेरी सुपर हीरो हैं।
⦁कलोल सिंह
Image Credit: Herzindagi