देश की राजधानी दिल्ली में वैसे तो कई बाजार हैं। यहां हर एरिया का अपना एक अलग बाजार है मगर, जब दिवाली का त्योहार आता है तो सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली के सदर बजार में रहती है। दरअसल इस बाजार में रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जानें वाले सामान से लेकर घर को सजाने संवारने के सामन तक की थोक में बिक्री होती है। इस बाजार में थोक के साथ कुछ विक्रेता फुटकर सामान भी बेचते है। इस लिहाज से यह दिल्ली का सबसे सस्ता मार्केट है। इस मार्केट में जहां एक तरफ ज्वेलरी, होम डेकोर और किचन का सामान मिलता है तो वहीं इस बाजार को सस्ते इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के लिए भी जाना जाता है। यहां पर आपको किचर एप्लाइंसेस से लेकर दिवाली में घर साजाने के लिए लाइट्स तक मिल जाएंगी। सदर में यह बहुत ही सस्ती मिलती हैं। हर फैंसी आइटम आपको सबसे पहले सदर में देखने को मिलेगा। तो अगर आप दिवाली में अपने घर को सजाने के लिए लाइट्स खरीदने का प्लान कर रही हैं तो आप एक बार दिल्ली के सदर मार्केट जरूर आइए।
Diwali 2019: लाइट्स खरीदने के लिए जरूर आएं दिल्ली की यह मार्केट
इस वीडियो में देखिए दिल्ली के सदर बाजार में मिलने वाली सस्ती और खूबसूरत लाइट्स के बारे में।