'ससुराल सिमर का' टीवी सीरियल से शुरू हुई थी दीपिका-शोएब की लव स्‍टोरी, देखें 10 रोमांटिक तस्‍वीरें

इन 10 तस्‍वीरों में देखें कि एक्‍ट्रेस दीपिका कक्‍कड़ पति शोएब इब्राहिम से करती हैं कितना प्‍यार।
Anuradha Gupta

टीवी इंडस्‍ट्री में बहुत सारे कपल्‍स हैं, जो आम लोगों के लिए एक आदर्श बन चुके हैं। इनमें से एक दीपिका कक्‍कड़ और शोएब इब्राहिम भी हैं। दोनों की शादी को 3 साल बीत चुके हैं। टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में दोनों ने साथ में काम किया था और इसी शो के सेट से दोनों की लव स्‍टोरी शुरू हुई थी। 

दोनों को ही अपने रिश्‍ते को एक मजबूत शक्‍ल देने में काफी उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ा था। मगर आज दोनों का रिश्‍ता एक मिसाल बन चुका है। दीपिका और शोएब के बीच का प्‍यार आज भी उतना ही नया सा लगता है,  जैसे शादी के शुरुआती दिनों में लगता था। इतना ही नहीं, दोनों के बीच की अंडरस्‍टैंडिंग और रिश्‍ते को खूबसूरती से आगे बढ़ने की समझ भी आम कपल्‍स के बीच मिसाल बन चुकी है। 

आपको बता दें कि जल्‍द ही आपको टीवी पर दोबारा टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का-2 ' देखने का मौका मिलने वाला है। जी हां, इस सीरियल के पहले पार्ट में आपने दीपिका और शोएब की ऑन स्‍क्रीन लव कैमिस्‍ट्री देखी थी। मगर आज हम आपको इनकी रियल लाइफ लव कैमिस्‍ट्री के बारे में बताएंगे और 10 रोमांटिक तस्‍वीरें भी दिखाएंगे।  

1 शोएब की दुल्‍हनियां

यह तस्‍वीर दीपिका कक्‍कड़ ने कुछ दिन पहले ही शेयर की थी। इस तस्‍वीर को दीपिका ने अपनी तीसरी मैरिज एनिवर्सरी पर पोस्‍ट किया था। तस्‍वीर में दीपिका ने एक लाल रंग का दुपट्टा सिर पर डाला है, जिस पर “Shoaib ki dulhan” लिखा है। यह दुपट्टा दीपिका को उनकी ननद और सास ने तोहफे तौर पर दिया है। तस्‍वीर के साथ दीपिका ने कमेंट लिखा है, 'जिंदगी में इतनी मोहब्‍ब भर गई है कि कभी-कभी डर लगता है कि कहीं खुद की नजर न लग जाए।'

10 दीपिका को है शोएब की फैमिली से प्‍यार

दीपिका केवल शोएब से ही नहीं बल्कि उनकी मां और बहन को भी बहुत प्‍यार करती हैं। इस तस्‍वीर में दीपिका शोएब और उनकी मां के साथ बैठी हैं। तस्‍वीर के साथ दीपिका ने बेहद खूबसूरत कैप्‍शन लिखा है, 'ईश्‍वर से और क्‍या मांगू, अपने खजाने का सबसे कीमती जेवर उन्‍होंने मुझे ही दे दिया है।'

2 दीपिक-शोएब प्‍यार को सेलिब्रेट करने का मौका नहीं छोड़ते

अपने प्‍यार को हर दिन हर वक्‍त सेलिब्रेट करना कोई दीपिका और शोएब से सीखे। इस तस्‍वीर को ही देख लें। वेलेंटाइन डे के दिन यह तस्‍वीर दीपिका ने अपने अकाउंट पर पोस्‍ट की थी। इसमें उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा है, 'मैं वादा करती हूं कि हमेशा आपके साथ रहूंगी, आपको प्‍यार करती रहूंगी और प्रोटेक्‍टक करूंगी।'

3 दीपिका-शोएब का नया म्‍यूजिक एल्‍बम

दीपिका और शोएब ने टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में ही साथ में काम किया है, मगर पहली बार दोनों ने साथ में एक म्‍यूजिक वीडियो में भी काम किया जिसका नाम था 'यार दुआ' दोनों ही म्‍यूजिक वीडियो में साथ में बेहद अच्‍छे नजर आ रहे हैं। 

4 शोएब हैं दीपिका का दूसरा प्‍यार

आपको बता दें कि दीपिका ने शोएब से दूसरी शादी की है। दीपिका के एक्‍स-हसबैंड रौनक सैमसन थे। पेशे से पायलेट रौनक से दीपिका ने वर्ष 2011 में शादी की थी और वर्ष 2015 में दोनों में तलाक हो गया था। टीवी सीरियल के सेट पर दीपिका और शोएब पहले अच्‍छे दोस्‍त बने थे और बाद में दोनों को एक दूसरे प्‍यार हो गया था। इस तस्‍वीर पर भी अपना प्‍यार जाहिर करते हुए दीपिका ने लिखा है, 'हर सफर खूबसूरत है, हमसफर तुम जो हो।'

5 शोएब रखते हैं दीपिका का बहुत ख्‍याल

जहां शोएब बेहद हेल्‍थ कॉन्शियस हैं, वहीं दीपिका फिटनेस की ओर बिलकुल भी ध्‍यान नहीं रखती हैं। मगर शोएब दीपिका को एक्‍सरसाइज करने के लिए पुश करते रहते हैं। इस तस्‍वीर में भी वो यही कर रहे हैं। 

6 दीपिका के दिल की बात

दीपिका अपने पति शोएब से कितना प्‍यार करती हैं, इस बात को वह कभी भी जताना नहीं भूलती हैं। इस तस्‍वीर के कैप्‍शन में भी दीपिका ने लिखा है, 'आप हमसफर हो हमारे, इस बात के शुक्रगुजार रहेंगे हमेशा।'

7 बेहद रोमांटिक हैं शोएब

एक आदर्श पति कैसा होना चाहिए कोई शोएब से सीख सकता है। शोएब केवल दीपिका से प्‍यार ही नहीं करते हैं बल्कि उन्‍हें हमेशा सपोर्ट भी करते हैं। कुछ दिन पहले ही शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया था कि वह पीरियड्स के दौरान कैसे दीपिका को पैंपर करते हैं। 

8 सपनों जैसी है प्रेम कहानी

दीपिका को खुद ही अपनी प्रेम कहानी सपनों जैसी दिखती है। इसलिए उन्‍होंने इस तस्‍वीर के साथ कैप्‍शन में लिखा है, ' लाइफ इस सो ब्‍यूटिफुल, फिल्‍मी लाइंस हैं, मगर मैं इसे मानती हूं। इस नकरात्‍मक दुनिया में इतना शांतिभरा जीवन जी रही हूं कि मुझे कभी-कभी लगता है कि सपना देख रही हूं और यह सब कुछ केवल शोएब की वजह से है।'

9 शोएब के प्‍यार में दीवानी हैं दीपिका

शोएब से शादी करने के लिए दीपिका ने काफी हद तक उन चीजों को अपना लिया, जो उनके धर्म में मानी जाती हैं। वहीं शोएब भी दीपिका की खुशी के लिए वह सब कुछ करते हैं, जो उनके धर्म में माना जाता है। अगर दीपिका ईद धूम-धाम से मनाती हैं तो शोएब होली-दिवाली पूरे रीति-रिवाज के साथ मनाते हैं। 

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Love story Tv couple love story TV actress TV Actor Romantic life