टीवी इंडस्ट्री में बहुत सारे कपल्स हैं, जो आम लोगों के लिए एक आदर्श बन चुके हैं। इनमें से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी हैं। दोनों की शादी को 3 साल बीत चुके हैं। टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में दोनों ने साथ में काम किया था और इसी शो के सेट से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी।
दोनों को ही अपने रिश्ते को एक मजबूत शक्ल देने में काफी उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ा था। मगर आज दोनों का रिश्ता एक मिसाल बन चुका है। दीपिका और शोएब के बीच का प्यार आज भी उतना ही नया सा लगता है, जैसे शादी के शुरुआती दिनों में लगता था। इतना ही नहीं, दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग और रिश्ते को खूबसूरती से आगे बढ़ने की समझ भी आम कपल्स के बीच मिसाल बन चुकी है।
आपको बता दें कि जल्द ही आपको टीवी पर दोबारा टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का-2 ' देखने का मौका मिलने वाला है। जी हां, इस सीरियल के पहले पार्ट में आपने दीपिका और शोएब की ऑन स्क्रीन लव कैमिस्ट्री देखी थी। मगर आज हम आपको इनकी रियल लाइफ लव कैमिस्ट्री के बारे में बताएंगे और 10 रोमांटिक तस्वीरें भी दिखाएंगे।