गार्डन में 8 तरह की मिर्च का पौधा लगाएं, मार्केट से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत

इस लेख को पढ़ने के बाद एक नहीं बल्कि आठ तरह की मिर्च का पौधा आप भी गार्डन में लगा सकते हैं। आइए इन पौधों के बारे में जानते हैं।
Sahitya Maurya

अच्छा, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि हरी मिर्च कितने प्रकार की होती है तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है? शायद आप यह बोले कि मार्केट में एक सिंपल हरी मिर्च और एक शिमला मिर्च मिलती है और इसी के बारे में जानते हैं।

लेकिन अगर आपसे यह बोला जाए एक नहीं बल्कि 8 तरीके की हरी मिर्च का पौधा गार्डन में लगा सकते हैं तो फिर आपका जवाब क्या होगा? इस लेख में हम आपको 8 तरह की हरी मिर्च के पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1 कैरोलिना रीपर मिर्च

शायद आप कैरोलिना रीपर मिर्च के बारे में जानते हो। अगर नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि कैरोलिना रीपर मिर्च दुनिया की सबसे तीखी मिर्च में से एक है। कई लोगों का मानना है यह दुनिया की तीसरी सबसे तीखी मिर्च है। इस मिर्च की खेती अमेरिका से सबसे अधिक होती है। 

 

2 हबनेरो मिर्च

सब्जी में आपने कई बार शिमला मिर्च का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन शिमला मिर्च की प्रजाति में शामिल हबनेरो मिर्च दुनिया की सबसे तीखी मिर्च में से एक है। यह मिर्च ऑरेंज, लाल आदि रंग में भी होती है। कई लोग दुनिया की दूसरी सबसे तीखी मिर्च मानते हैं। नाइजीरिया में इस मिर्च की खेती सबसे अधिक होती है।

3 भूत झोलकिया

वैसे तो भारत में कई तरह की मिर्च की खेती होती है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि भूत झोलकिया भारत की सबसे तीखी मिर्च है। कई लोग इसे घोस्‍ट पेपर के नाम से भी जानते हैं। भारत के असम, मणिपुर, नागालैंड आदि राज्यों से सबसे अधिक इस मिर्च की खेती की जाती है।

ओसे भी पढ़ें: लिविंग रूम को रखना है खुशबूदार तो यह पौधा जरूर लगाएं

4 नागा मोरिक

नागा मोरिक मिर्च को कई लोग नागा मोरीच मिर्च के नाम से भी जानते हैं। यह मिर्च देखने में छोटो होती है, लेकिन यह इस कदर तीखी होती है कि एक मिर्च खाने के बाद नानी याद आने लगती है। नागा मोरिक की खेती बांग्लादेश में सबसे अधिक होती है।

5 ड्रेगन्स ब्रेथ

दुनिया की सबसे तीखी मिर्च में शामिल ड्रेगन्स ब्रेथ को छूने से पहले ही चेतवानी देनी पड़ती है। जी हां, कहा जाता है कि यह मिर्च इस कदर तीखी होती है कि सिर्फ एक मिर्च से कई दिनों तक खाना बना सकते हैं। इस मिर्च की खेती यूनाइटेड किंगडम में सबसे अधिक होती है।  

6 इंफिनिटी चिली

शिमला मिर्च की प्रजाति में शामिल इंफिनिटी चिली भी एक तीखी मिर्च है। कहा जाता है कि इस मिर्च का तीखापन लगभग लाख स्कोविल हीट से भी अधिक होती है। इंफिनिटी चिली को सिर्फ छूने मात्र से जलन होने लगती है।

7 बुलेट टाइप चिली

बुलेट टाइप चिली भी तीखी मिर्च में शामिल है। बुलेट टाइप मिर्च देखने में छोटी होती है, लेकिन तीखी बहुत भी होती है। यह खासकर ठंडे प्रदेश से सबसे अधिक होती है।

8 डोरसेट नागा

डोरसेट नागा भी सबसे तीखी मिर्च में से एक है। डोरसेट नागा मिर्च की खेती सबसे अधिक यूनाइटेड किंगडम में होती है और यह काफी कीमती भी होती है।

Indoor Plants Gardening tips Plants Vegetables Plants