अगर आप और आपके पति दोनों जॉब करते हैं लेकिन आपके पति घर का काम नहीं करते या करते हैं तो आप उससे कितना परेशान होती हैं, ऐसी ही परेशानियों को इस वीडियो में दिखाया गया है। पति और पत्नी को घर के काम को लेकर एक दूसरे से कितनी परेशानी होती है या वो किस बात से चिड़ते हैं ये जानने के लिए आप ये वीडियो देखिये
इस वीडियो में जो पति घर का काम नहीं करना चाहते और जो पति घर का काम कर लेते हैं दोनों की अलग-अलग परेशानियां हैं। इतना ही नहीं अपने पति के बारे में उनकी पत्नियों का क्या सोचना है और वो अपने पति को घर का काम करवाना चाहती भी हैं या नहीं ये भी इस वीडियो में दिखाया गया है।
मॉर्डन सोसाइटी में पति और पत्नी दोनों ही घर के बाहर के सारे काम करते हैं लेकिन फिर भी घर के कामों को लेकर आज भी कई लड़के हैं जिन्हें काफी परेशानी होती है तो कुछ लड़के घर का काम कर तो लेते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें कितना दिल मारना पड़ता है ये आप इस वीडियो में देख सकती हैं।