बिग बॉस सीजन 14 का अंत अब हो गया है और रुबीना दिलैक विनर बनकर सामने आई हैं। रुबीना के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया। रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की सबसे कंसिस्टेंट प्लेयर के तौर पर सामने आईं और आखिर जीत ही गईं। रुबीना के बिग बॉस 14 जीतने को लेकर पहले से ही कई अटकलें लगाई जा रही थीं। इस बीच कुछ विरोध भी सामने आ रहा था और कुछ कॉन्सपिरेसी थ्योरी भी सामने आई है लोगों का कहना है कि रुबीना को इसलिए विनर बनाया गया क्योंकि वो कलर्स चैनल का चेहरा थीं।
इसके अलावा, कई ऐसे भी हैं जो रुबीना को ही डिजर्विंग विनर कह रहे हैं और हमेशा से ही रुबीना के सपोर्ट में कई लोग रहे हैं। जहां एक ओर रुबीना ने बिग बॉस 14 बनकर बाकी लोगों का दिल तो जीत लिया है वहीं दूसरी ओर ये भी बात है कि आगे चलकर रुबीना किस तरह से अपने करियर को आगे बढ़ाती हैं ये पूरी तरह से उनपर निर्भर करता है। अब जहां एक ओर सीजन 14 का फिनाले हो गया है वहीं एक नजर सीजन 1-13 तक के विनर्स पर भी डाल लेते हैं कि वो क्या कर रहे हैं और बिग बॉस जीतने के बाद कैसे उनकी लाइफ में बदलाव आया।