चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गई है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौं रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं हिंदू कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष की शुरुआत भी आज ही होती है। नव वर्ष के दिन अलग-अलग राज्यों में उगादी, बैसाखी, और गुड़ी पड़वा जैसे तमाम त्योहारों को भी मनाया जाता है। चैत्र नवरात्रि हर साल वसंत के मौसम में आती है और इसे देशभर में धूम-धाम से मनाया जाता है। जबकि बैसाखी को पंजाब और गुड़ी पड़वा को महाराष्ट्र और गोवा में मनाया जाता है।
मराठी और कोंकणी अपने नए साल के उत्सव को गुड़ी पड़वा कहते हैं। वहीं कर्नाटक, तेलंगाना, और आंध्र प्रदेश में इस त्योहार को उगादी के रूप में मनाया जाता है। वहीं इस विशेष अवसर पर बॉलीवुड के कई स्टार्स सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अलग ढंग से शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस लिस्ट में काजोल से लेकर आलिया भट्ट और कंगना रनौत जैसे तमाम सितारे शामिल हैं।