Hacks: एस्पिरिन की गोलियों के 10 रोचक प्रयोग

केवल दर्द मिटाने के लिए ही नहीं बल्कि एस्पिरिन की गोलियों का इस्‍तेमाल आप अन्‍य समस्‍याओं से निजात पाने के लिए भी कर सकती हैं।
Anuradha Gupta

सिर दर्द हो या बदन का दर्द , हर तरह के दर्द में राहत पहुंचाने के लिए एस्पिरिन की गोलियों का सहारा लिया जाता है। इस दवा का हल्‍का डोज ही इन समस्याओं को दूर करने के लिए काफी है। हालांकि, बिना डॉक्टर की सलाह के आपको इस दवा का सेवन हरगिज नहीं करना चाहिए, मगर यदि आपके पास घर पर एस्पिरिन की गोलियां रखी हुई हैं और उनकी एक्सपायर होने की डेट नजदीक आ रही है, तो आप उन्हें वेस्ट होने से बचा सकती हैं और उनका रोचक तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। 

चलिए आज हम आपको एस्पिरिन की गोलियों के कुछ ऐसे इस्तेमाल के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। 

1 मॉस्किटो बाइट में राहत पहुंचाती है

एस्पिरिन में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं। अगर आपको मच्छर के काटने से त्वचा पर खुजली की समस्या हो गई है तो आप एस्पिरिन की गोलियों का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल एस्पिरिन की 2 गोलियों को क्रश करके 1/2 छोटा चम्‍मच पानी में मिक्स करना है। इस पेस्ट को उस स्‍थान पर लगा लें, जहां आपको खुजली हो रही है। थोड़ी देर बाद आप इसे वॉश कर लें। आपको खुजली से राहत मिल जाएगी। 

10 सूजन को दूर करती है

होंठ पर सूजन, कान या नाक छिदवाने, पैर में ठोकर से चोट लगने या फिर नसों में सूजन आने पर आप एस्पिरिन को पानी में घोल कर उसका पेस्ट तैयार करें और प्रभावित स्थान पर लगा लें। सूजन गायब हो जाएगी। 

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही और भी ऐसे आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से । 

2 त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करती है

एस्पिरिन की गोलियों में सलिसीक्लिक एसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है। चेहरे पर अगर काले दाग-धब्बे हैं या मुंहासों की समस्या है, तो पानी में एस्पिरिन को घोल कर उन पर लगा लें। आप एस्पिरिन की गोलियों को शहद में घोल कर भी दाग-धब्बों या मुंहासों पर लगा सकती हैं। इससे आपको जल्‍द फायदा मिल सकता है। 

3 डैमेज बालों को रिपेयर करती है

बालों के लिए भी एस्पिरिन की गोलियां बहुत फायदेमंद होती हैं। आप गुनगुने पानी में एस्पिरिन की 2-3 गोलियों को डालकर घोल लें। फिर इस पानी से बालों को गीला कर लें। 15 से 30 मिनट के लिए आप इसे बालों में लगा रहने दें। इससे आपके बालों को 3 फायदे पहुंचेंगे । पहला फायदा यह कि आपके डैमेज बाल रिपेयर हो जाएंगे। दूसरा फायदा यह है कि बालों में डैंड्रफ की समस्या में राहत पहुंचेगी और तीसरा यह है कि बालों का रंग फेड होने की समस्या नहीं होगी। 

4 कपड़ों में लगे दाग-धब्बे दूर करती है

एस्पिरिन में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। अगर आपके कपड़े पर पसीने का दाग या अन्य किसी तरह के दाग लग गए हैं, तो आप थोड़े से पानी में एस्पिरिन की 4-5 गोलियों को मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार करके लगा दें। 2 घंटे तक पेस्ट को दाग वाले स्थान पर लगा रहने दें। इसके बाद आप कपड़े को डिटर्जेंट से साफ कर लें। ऐसा करने पर दाग गायब हो जाएगा या हल्का पड़ जाएगा। 

5 जंग हटाने के काम आती है

अगर किसी बर्तन, फर्श या फर्नीचर पर जंग के निशान बन गए हैं, तो उसे रिमूव करने के लिए भी एस्पिरिन की गोलियों का सहारा लिया जा सकता है। इसके लिए पानी में एस्पिरिन की गोलियों को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और जंग वाले स्‍थान पर लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में आप कपड़े से उस स्थान को साफ करें। ऐसा कई बार दोहराने पर धीरे से जंग के निशान गायब हो जाएंगे। 

6 बाथरूम की साफ-सफाई के लिए उपयोगी

बाथरूम एक्सेसरीज, नल, फर्श आदि की साफ-सफाई के लिए भी आप एस्पिरिन की गोलियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। खास तौर पर हार्ड वॉटर के जिद्दी दाग को रिमूव करने के लिए आप एस्पिरिन का प्रयोग करके देखें। 

7 पेड़-पौधों के लिए फायदेमंद

अगर घर के गार्डन में लगे पेड़-पौधों में कीड़े लग रहे हैं, तो आप एक स्प्रे बॉटल में पानी भरें और उसमें एस्पिरिन की गोलियां डालें। फिर इस मिश्रण का इस्तेमाल आप उन पेड़-पौधों पर करें जिनमें कीड़े लगे हुए हैं। यह मिश्रण एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, इससे पेड़-पौधों में लगे कीड़े मर जाते हैं। 

8 एड़ियों को मुलायम बनाती है

एड़ियों की हार्ड त्वचा को मुलायम बनाने के लिए आप 1 छोटा चम्‍मच पानी में 1/2 छोटा चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं और उसमें 5 एस्पिरिन की गोलियां डालें। अब इस पेस्ट को एड़ियों पर लगाएं और मोजे पहन लें। 10 मिनट बाद आप अपने पैरों को गुनगुने पानी से वॉश कर लें। आपकी एड़ियां पहले से मुलायम हो जाएंगी। 

9 इनग्रोन हेयर को रिमूव करती है

यदि आपको इनग्रोन हेयर की समस्या हो रही है तो आप एस्पिरिन की गोलियों का सहारा ले सकती हैं। आपको एस्पिरिन की गोलियों में पानी मिलाकर थिक पेस्‍ट तैयार करना चाहिए और उसे प्रभावित स्थान पर 15 मिनट के लिए लगा लेना चाहिए। इससे आपको सूजन और दर्द में भी राहत मिलेगी। 

Life Hacks Kitchen hacks Easy Hacks Household work Beauty Hacks