सिर दर्द हो या बदन का दर्द , हर तरह के दर्द में राहत पहुंचाने के लिए एस्पिरिन की गोलियों का सहारा लिया जाता है। इस दवा का हल्का डोज ही इन समस्याओं को दूर करने के लिए काफी है। हालांकि, बिना डॉक्टर की सलाह के आपको इस दवा का सेवन हरगिज नहीं करना चाहिए, मगर यदि आपके पास घर पर एस्पिरिन की गोलियां रखी हुई हैं और उनकी एक्सपायर होने की डेट नजदीक आ रही है, तो आप उन्हें वेस्ट होने से बचा सकती हैं और उनका रोचक तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।
चलिए आज हम आपको एस्पिरिन की गोलियों के कुछ ऐसे इस्तेमाल के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।