कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर एक सदी बीत जाए, लेकिन वो कभी पुरानी नहीं होतीं। वो लव स्टोरी जो रियल लाइफ फेयरी टेल होती हैं। ऐसी ही एक कहानी थी क्वीन एलिजाबेथ 2 और प्रिंस फिलिप की। प्रिंस फिलिप का देहांत 9 अप्रैल 2021 को हुआ और उनकी प्रेम कहानी में भी विराम लग गया।
लेकिन वास्तव में उन दोनों की ये अमर प्रेम कथा कई सालों तक याद रखी जाएगी और कभी न मिटने वाली दास्तान बन कर रह जाएगी। 1921 में पैदा हुए फिलिप 99 साल के थे और वो ब्रिटिश इतिहास के सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले कॉन्सॉर्ट किंग रहे हैं। आइए जानें इनकी लव स्टोरी और जीवन से जुड़ी कुछ बातें।